Hindi

मोटी कमर होगी 18 इंच की, फॉलो करें Jennifer Winget के Liquid लव को

Hindi

टीनएजर लगती हैं जेनिफर

38 साल की उम्र में जेनिफर विंगेट ने अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर रखा है। टोंड फिगर के लिए जेनिफर क्या करती हैं जानते हैं नेक्स्ट स्लाइड में

 

Image credits: our own
Hindi

खूब पानी पीती हैं जेनिफर

जेनिफ़र दिन भर पानी खूब पीती हैं।  इसके आलावा वो लिक्विड फॉर्म में  लेमन टी, ग्रीन टी या फिर जीरा वॉटर पीती हैं। जीरा वॉटर  डाइजेशन को बढ़ाता है साथ हो स्किन को स्मूथ बनाता है। 

 

Image credits: our own
Hindi

भरपूर मात्रा में   फाइबर लेती हैं जेनिफर

जेनिफर की  डाइट में फाइबर से भरपूर फूड्स जिसमे मसूर की दाल, स्प्राउट , ओट्स और दलिया शामिल है।  

 

Image credits: our own
Hindi

नारियल पानी

जेनिफर किसी पार्टिकुलर डाइट चार्ट को फॉलो नहीं करती हैं लेकिन खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए वह सुबह की शुरुआत नारियल पानी से करती हैं और घर का  बना खाना खाती हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

प्रोसेस्ड फ़ूड से रहती हैं दूर

जेनिफर जंक और प्रोसेस्ड फूड से खुद को दूर रखती हैं।  लंच में दाल और ब्राउन राइस के साथ उबली हुई सब्जियां उनकी डाइट में शामिल है।
 

Image credits: our own
Hindi

डिनर में चिकन सूप

डिनर में जेनिफर हल्का भोजन लेती है जिसमें वह चिकन सूप या येलो वेजिटेबल्स शामिल करती हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

सुगर फ्री मिठाई लेती हैं जेनिफर

टोंड फिगर के लिए जेनिफर शुगर से तौबा कर चुकी हैं और चीनी से बने आहार से दूर रहती हैं। मिठाई भी जेनिफर शुगर फ्री लेती हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

एक्‍सरसाइज करना है जरूरी

जेनिफर  फिट रहने के लिए रोजाना आधा घंटा योग, डांस, जिम या घर पर की गई छोटी-मोटी एक्सरसाइज करती हैं। बॉडी स्ट्रेचिंग करती के साथ साथ वो सीढ़ियों  का इस्तेमाल करती हैं। 

Image credits: our own

फीस न मिलने पर 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस कृष्णा Depression में...

लहंगा हो या साड़ी,सभी के साथ खिलेंगे Mahira Khan के Blouse Designs

5 Dance जो शरीर की चर्बी को करेंगे कम, वेट लॉस के लिए एकदम Perfect

59 में 39 की लगती हैं रामायण की सीता,जानें दीपिका चिलखिया की डाइट