माइंडफुल ईटिंग से खुद को रखते है Fit, Best साउथ एक्टर  Rishabh Shetty
Hindi

माइंडफुल ईटिंग से खुद को रखते है Fit, Best साउथ एक्टर Rishabh Shetty

ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
Hindi

ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

कांतारा फिल्म में दमदार अभिनय करने वाले साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने National Film Awards 2024 में बेस्ट एक्टर अवार्ड जीता है। जानते हैं  ऋषभ की डाइट के बारे में। 

Image credits: instagram
गर्म पानी से होती है  दिन की शुरुआत
Hindi

गर्म पानी से होती है दिन की शुरुआत

ऋषभ शेट्टी के दिन की शुरुआत गर्म पानी से होती है। एक्टर का मानना है कि गर्म पानी पीने से उन्हें दिनभर बहुत रिलेक्स फील होता है और साथ ही शरीर से टॉक्सिंस निकल जाते हैं।

Image credits: instagram
ऋषभ शेट्टी हैं माइंडफुल ईटर
Hindi

ऋषभ शेट्टी हैं माइंडफुल ईटर

एक्टर ऋषभ शेट्टी को माइंडफुल ईटिंग पसंद है।  ऋषभ एक साथ ज्यादा खाना खाने के बजाय दिनभर में पांच बार खाते हैं। इससे उनके शरीर को एनर्जी मिलती है। 

Image credits: instagram
Hindi

फिटनेस के लिए प्रणायाम और सूर्य नमस्कार

अपनी हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए ऋषभ शेट्टी रोजाना सूर्य नमस्कार और प्राणायाम भी करते हैं। ऋषभ का मानना है कि ये दोनों उनकी  बॉडी को फिट बनाने में मदद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इंडली सांभर के हैं दीवाने

ऋषभ शेट्टी को अपने ब्रेकफास्ट में इडली, डोसा के साथ ही सांभर खाना पसंद है। एक इंटरव्यू में ऋषभ बता चुके हैं कि वह रोजाना ब्रेकफास्ट में थोड़ा इटली सांभर जरूर लेते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फेवरेट है साउथ इंडियन ट्रेडिशनल फूड

ऋषभ शेट्टी को फास्ट फूड पसंद नहीं है। इसकी जगह उन्हें साउथ इंडियन फूड खाना बहुत अच्छा लगता है। ऋषभ रोजाना 8:30 के पहले ही डिनर कर लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मसालों से करते हैं परहेज

बॉडी फिटनेस के लिए ऋषभ शेट्टी अपने खाने में उबली हुई सब्जियां और नट्स लेना पसंद करते हैं। खाने में बहुत कम मसाला उनका फिटनेस का सीक्रेट है। 

Image credits: instagram

राखी पर दिखेंगी ब्यूटी क्वीन, चुनें Surbhi Chandna सी 10 साड़ी-ब्लाउज

फूले न समाएंगी बहन,Raksha Bandhan में Gift करें 8 Trendy Anarkali suit

सुपरहिट से ऊपर होगा लुक, साड़ी संग चुनें 10 Trendy Blouse Design

रक्षाबंधन में भाई उतारेगा नजर,पहनें Devoleena Bhattacharjee सी 8 Saree