रक्षाबंधन में भाई उतारेगा नजर,पहनें Devoleena Bhattacharjee सी 8 Saree
Hindi

रक्षाबंधन में भाई उतारेगा नजर,पहनें Devoleena Bhattacharjee सी 8 Saree

मिंट ग्रीन जरी साड़ी
Hindi

मिंट ग्रीन जरी साड़ी

देवोलीना ने मिंट ग्रीन जरी वर्क सिल्क साड़ी पहनी है। इस सदी में एक्ट्रेस बहुत ब्यूटीफुल लग रही हैं। एक्ट्रेस का हाफ हेयरस्टाइल, गोल्डन नेकलेस खूबसूरती में चार चांद लग रहा है।

Image credits: instagram
गोल्डन सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

नई दुल्हन के पास देवोलीना के तरह गोल्डन सिल्क साड़ी जरूर होनी चाहिए।आपकी नई-नई शादी हुई है तो इस बार रक्षाबंधन में मायके देवोलीना की तरह गोल्डन साड़ी पहन कर जाएं।

Image credits: instagram
प्रिंटेड लेस बॉर्डर साड़ी
Hindi

प्रिंटेड लेस बॉर्डर साड़ी

अगर रक्षाबंधन में हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो प्रिंटेड लेस बॉर्डर वाली साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ी पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन एंब्रॉयडरी साड़ी

बॉर्डर में थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क से सजी येलो साड़ी भी रक्षाबंधन के लिए ट्राई की जा सकती है। गर्मियों के मौसम में ऐसी साड़ी पहन आपको कूल फील होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मैरून सिल्क साड़ी

मैरून रंग की सिल्क साड़ी में देवोलीना का रॉयल लुक देखने लायक है। पूजा-पाठ से लेकर किसी खास फेस्टिवल में ऐसी साड़ियां खूब जचंती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क रेड साड़ी

शादीशुदा महिलाएं अपने जरी वर्क साड़ी कलेक्शन को रीक्रिएट कर सकती हैं। स्लीवलेस कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ जरी वाली साड़ी पहनें।

Image credits: instagram

800 Cr का पैलेस, मिलियन डॉलर के मालिक हैं नवाबी एक्टर Saif Ali Khan

54 में दिखेंगी 24 जैसी जवान, कैरी करें Manisha Koirala जैसे सलवार सूट

झीनी साड़ी भी दिखेगी भारी, वियर करें 8 Latest Blouse Design

गंभीर कब्ज से लेकर शुगर तक, सबकी छुट्टी कर देगा रोजाना नाशपाती का सेवन