Lifestyle
साड़ी चाहे जितनी खास हो लेकिन जबतक डिजाइनर ब्लाउज नहीं होता तबतक लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में हम आपके लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन के लुक्स लेकर आए हैं।
सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना है को मृणाल ठाकुर सा ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ब्लाउज में अलग से स्लीव एड की गई हैं। आप भी हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
रिवीलिंग ब्लाउज यंग गर्ल्स को ज्यादा पसंद आते हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खूब जंचते है। अगर आप भी ऐसे ही ब्लाउज की तलाश में है तो श्रद्धा जैसा ब्लाउज को सिलवा सकती हैं।
ब्लाउज को यूनिक लुक देना है तो खुशी कपूर जैसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद बलून स्लीव चुनें। ये साड़ी के साथ ज्यादा प्यारा लगेगा और आपको जूलरी पहनने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में है। पार्टी में सजलिंग लुक चाहिए तो सारा तेंदुलकर सा स्लीवकट ब्लाउ चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहना जा सकता है। साथ में चोकर नेकलेस वियर करें।
प्लेन साड़ी में पर्ल वर्क ब्लाउज जान डाल देता है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो इसे ऑप्शन बनाएं। बाजार में बजट के हिसाब से पर्ल ब्लाउज के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ चुन सकें। आप इसे वी नेक या फि स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्टिच करा सकती हैं।
फेस्टिव सीजन हो या फिर पार्टी गोल्डन ब्लाउज के बिना कुछ पूरा नहीं होता। आप भी सीक्वेन वर्क पर गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज चुनें। बाजार में ऐसा ब्लाउज 1 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगा।
तमन्ना भाटिया का थ्री डी फ्लावर वर्क ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है। उन्होने डबल शेड सॉटन साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया। बाजार में वन स्ट्रिप पैर्टन पर ये ब्लाउज डिजाइन खरीद सकती हैं।