सुपरहिट से ऊपर होगा लुक, साड़ी संग चुनें 10 Trendy Blouse Design

Lifestyle

सुपरहिट से ऊपर होगा लुक, साड़ी संग चुनें 10 Trendy Blouse Design

Image credits: Our own
<p>साड़ी चाहे जितनी खास हो लेकिन जबतक डिजाइनर ब्लाउज नहीं होता तबतक लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में हम आपके लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन के लुक्स लेकर आए हैं। </p>

डिजाइनर ब्लाउज पैर्टन

साड़ी चाहे जितनी खास हो लेकिन जबतक डिजाइनर ब्लाउज नहीं होता तबतक लुक खिलकर नहीं आता। ऐसे में हम आपके लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन के लुक्स लेकर आए हैं। 

Image credits: Instagram
<p>सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना है को मृणाल ठाकुर सा ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ब्लाउज में अलग से स्लीव एड की गई हैं। आप भी हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। </p>

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना है को मृणाल ठाकुर सा ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज चुनें। ब्लाउज में अलग से स्लीव एड की गई हैं। आप भी हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: mranal thakur/instagram
<p>रिवीलिंग ब्लाउज यंग गर्ल्स को ज्यादा पसंद आते हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खूब जंचते है। अगर आप भी ऐसे ही ब्लाउज की तलाश में है तो श्रद्धा जैसा ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। </p>

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज यंग गर्ल्स को ज्यादा पसंद आते हैं। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ खूब जंचते है। अगर आप भी ऐसे ही ब्लाउज की तलाश में है तो श्रद्धा जैसा ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। 

Image credits: shraddha kapoor/instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्लीव

ब्लाउज को यूनिक लुक देना है तो खुशी कपूर जैसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद बलून स्लीव चुनें। ये साड़ी के साथ ज्यादा प्यारा लगेगा और आपको जूलरी पहनने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: khushi kapoor/instagram

स्लीवकट ब्लाउज

इन दिनों मिरर वर्क ट्रेंड में है। पार्टी में सजलिंग लुक चाहिए तो सारा तेंदुलकर सा स्लीवकट ब्लाउ चुनें। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ पहना जा सकता है। साथ में चोकर नेकलेस वियर करें।

Image credits: Instagram

पर्ल वर्क ब्लाउज

प्लेन साड़ी में पर्ल वर्क ब्लाउज जान डाल देता है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो इसे ऑप्शन बनाएं। बाजार में बजट के हिसाब से पर्ल ब्लाउज के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप किसी भी साड़ी के साथ चुन सकें। आप इसे वी नेक या फि स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

ब्रालेट गोल्डन ब्लाउज

फेस्टिव सीजन हो या फिर पार्टी गोल्डन ब्लाउज के बिना कुछ पूरा नहीं होता। आप भी सीक्वेन वर्क पर गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज चुनें। बाजार में ऐसा ब्लाउज 1 हजार के अंदर आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram

थ्री फ्लावर वर्क ब्लाउज

तमन्ना भाटिया का थ्री डी फ्लावर वर्क ब्लाउज कुछ ज्यादा यूनिक है। उन्होने डबल शेड सॉटन साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया। बाजार में वन स्ट्रिप पैर्टन पर ये ब्लाउज डिजाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram/ tamannaah bhatia

रक्षाबंधन में भाई उतारेगा नजर,पहनें Devoleena Bhattacharjee सी 8 Saree

800 Cr का पैलेस, मिलियन डॉलर के मालिक हैं नवाबी एक्टर Saif Ali Khan

54 में दिखेंगी 24 जैसी जवान, कैरी करें Manisha Koirala जैसे सलवार सूट

झीनी साड़ी भी दिखेगी भारी, वियर करें 8 Latest Blouse Design