Lifestyle

राखी पर दिखेंगी ब्यूटी क्वीन, चुनें Surbhi Chandna सी 10 साड़ी-ब्लाउज

Image credits: insta-officialsurbhic

सुरभि चंदाना लेटेस्ट साड़ी कलेक्श

रक्षाबंधन के लिए आउटफिट की तलाश है लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो सूट सलवार नहीं बल्कि सुरभि चंदाना सी साड़ी-ब्लाउज कैरी कर ब्यूटी क्वीन लग सकती हैं। 

Image credits: insta-officialsurbhic

साटन साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज

सिल्वर बॉर्डर साटन साड़ी में सुरभि चंदाना प्यारी लग रही हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर मल्टीलेयर ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप हैवी इयररिंग्स के संग इसे क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta-officialsurbhic

स्लिट साड़ी विद ब्रालेट

बाजार में स्लिट साड़ी 2000 की रेंज में मिल जाएंगी। जिसे आप वन स्ट्रिप ब्रालेट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये राखी के लिए एथनिक में वेस्टर्न तड़का लगाने के लिए बेस्ट है। 

Image credits: insta-officialsurbhic

प्रिंटेड साड़ी विद प्लेन ब्लाउज

वहीं राखी के लिए बजट कम है तो सुरभि चंदाना की प्रिंटेड साड़ी आप वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। आप अटायर को हैवी लुक देने के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी वियर करें। 

Image credits: insta-officialsurbhic

शीर साड़ी विद राउंड नेक ब्लाउज

डबल शेड शीर साड़ी में सुरभि चंदाना का स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है। राखी 2024 पर आप ऐसी साड़ी राउंड नेक ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स प्यारी लगेगी। 

Image credits: insta-officialsurbhic

रेडी टू वियर साड़ी

सुरभि चंदाना रेडी टू वियर साड़ी में प्यारी लग रही है। उन्होंने प्लेन साड़ी को हैवी लुक जैस्मिन स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप डीप प्लीजिंग नेकलाइन पर इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: insta-officialsurbhic

रफल साड़ी विद ब्रालेट

वहीं सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो सुरभि चंदाना सी रफल साड़ी को आप गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और पोटली बैग लेना ना भूलें।

Image credits: insta-officialsurbhic

प्रिंटेड साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी सुरभि की तरह इसे स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। एक्ट्रेस ने बेल स्लीव मिरर वर्क ब्लाउज  वियर किया है। डिजाइनर लुक गोल्डन बेल्ट दे रही हैं।

Image credits: insta-officialsurbhic

नेट साड़ी विद बटरफ्लाई ब्लाउज

सुरभि चंदाना जैसा लुक चाहिए तो नेट साड़ी को ऑफ शोल्डर बटरफ्लाई ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। रक्षाबंधन 2024 पर आप ऐसा लुक रिक्रिएट प्यारी लगेंगी। 

Image credits: insta-officialsurbhic

फूले न समाएंगी बहन,Raksha Bandhan में Gift करें 8 Trendy Anarkali suit

सुपरहिट से ऊपर होगा लुक, साड़ी संग चुनें 10 Trendy Blouse Design

रक्षाबंधन में भाई उतारेगा नजर,पहनें Devoleena Bhattacharjee सी 8 Saree

800 Cr का पैलेस, मिलियन डॉलर के मालिक हैं नवाबी एक्टर Saif Ali Khan