Hindi

मौके पर लगेगा चौका, देसी अंदाज में पहनें 8 Black Saree

Hindi

अनन्या कपूर की ब्लैक साड़ी

ब्राइडमेड है और बिल्कुल अलग लुक चाहिए तो अनन्या कपूर जैसी प्लेन ब्लैक साड़ी को आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में एक्ट्रेस जैसा सेटल मेकअप खूबसूरती बढ़ाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

आलिया भट्ट की वेलवेट साड़ी

कुछ हैवी पहनना चाहती है तो आलिया भट्ट की ब्लैक वेलवेट साड़ी चुनें। गोल्डन लेस बॉर्डर वाली साड़ी में हैंड फ्लावर है। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप और पर्ल जूलरी के साथ लुक पूरा किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

कियारा आडवाणी की ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

कम पैसों में स्टाइलिश दिखना है तो कियारा आडवाणी जैसी ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पहनें। बाजार में 1500 के अंदर ये मिल जाएगी। आप भी राउंड नेक ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स के साथ इसे पहन सकती हैं.

Image credits: Pinterest
Hindi

रीगल लुक के लिए चुनें दीपिका की साड़ी

बिल्कुल देसी दिखना है तो दीपिका पादुकोण की ब्लैक साड़ी को ऑप्शन बना सकती है। राउंड नेक फुल स्लीव ब्लाउज न्यूड मेकअप और हुकप्स इयररिंग्स अटायर की खूबसूरती बढ़ रहे हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कटरीना कैफ का ऑल ब्लैक लुक

शिमरी पैर्टन पर कटरीना कैफ की ब्लैक साड़ी गजब का लुक दे रही है। आप स्लीवलेस पैर्टन पर इसे टीमअप कर सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप लुक कंप्लीट करेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कृति सेनन की सीक्वेन वर्क साड़ी

नेट फैब्रिक पर कृति सेनन की सीक्वेन वर्क साड़ी भी चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है। आप चाहें तो ब्रालेट ब्लाउज भी टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक लहंगा साड़ी

शिमरी पैर्टन पर सारा तेंदुलकर की ब्लैक लहंगा साड़ी भी पार्टी के लिए बेस्ट है। आप स्लीवलेस नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करें। अटायर के साथ सिल्वर जूलरी कमाल लगेगी।

Image credits: Pinterest

ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी

छोड़िये नीली गुलाबी साड़ी, आलिया की सफेद साड़ी में लुट जाएगी महफ़िल

BF के दिल में बजेगी गिटार, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी के 7 लहंगे 

नहीं पहनने पड़ेगी ब्रा,गर्मियों में Try करें Sara Ali Khan के 8 ब्लाउज