छोड़िये नीली गुलाबी साड़ी, आलिया की सफेद साड़ी में लुट जाएगी महफ़िल
Image credits: our own
सिल्क व्हाइट साड़ी
अगर आप सिल्क फैब्रिक में व्हाइट साड़ी ढून्ढ रही हैं तो आलिया की ये साड़ी गुड ऑप्शन हो सकती है। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी आपके लुक में चार चाँद लगा देगा।
Image credits: our own
मिनिमल व्हाइट साड़ी
आलिया ने मिनिमल व्हाइट पहनी बॉर्डर पर ब्लैक पाइपिन है। ब्लैक ब्लाउज छोटी बिंदी और ऑक्सिडीज़ड इयररिंग से आलिया ने टीम अप किया है।
Image credits: our own
जामदानी साड़ी
आलिया ने यहां जामदानी साड़ी पहना है जिस पर कढ़ाई है। स्लीवलेस ब्लाउज उनके लुक में स्मार्टनेस क्रिएट कर रहा है। मिनिमल मेकअप से आलिया ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
नेट साड़ी
नेट साड़ी पर आलिया ने सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। खुले बाल लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
फ्लोरल व्हाइट साड़ी
फ्लोरल व्हाइट साड़ी के बॉर्डर पर हेवी लेस है। आलिया ने लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज़्ड ईयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है।
Image credits: our own
वाइट सेक्विन साड़ी
सेक्विन की सफ़ेद साड़ी पर आलिया ने हेवी एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। सिल्वर स्टोन ज्वेलरी और बालों के बन से लुक कंप्लीट किया है।