Hindi

नहीं पहनने पड़ेगी ब्रा,गर्मियों में Try करें Sara Ali Khan के 8 ब्लाउज

Hindi

जैस्मीन ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में ब्रा को एवॉइड करना हैं तो जैस्मीन ब्लाउज ट्राई करे। ये स्टाइलिश दिखने के साथ कंफर्टेबल होती है। सारा अली खान ने इसे लहंगा संग पहना है। आप साड़ी के साथ इसे वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी-लहंगे के साथ आप सारा अली खान का प्लावर वर्क ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। ये समर में फैंसी के साथ स्टाइलिश भी लगेगा। ऑनलाइन 1500-2000 में ये ब्लाउज मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

यू नेक डिजाइन में सारा अली खान का हॉल्टर नेक ब्लाउज भी ग्लैमरस लग रहा है। अगर लहंगे के लिए ब्लाउज की तलाश है तो इसे चुनें। आप केवल इयररिंग्स के साथ लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

अगर ब्रालेट पैर्टन पर ब्लाउज पहनना पसंद है तो नूडल्स स्ट्रिप में सारा अली के खान के इस डिजाइन से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने नो जूलरी लुक और मिनिमल जूलरी टीमअप की है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

आजकल पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन सभी को पसंद आते हैं। आप भी सारा अली खान जैसा ब्लाउज रेडीमेड खरीद सकती हैं। 1000 रुपए में इस पैर्टन की अच्छी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन

कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए परफेक्ट है। आप सारा अली खान जैसा ब्लाउज साटन या फिर शिफॉन साड़ी संग स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में सारा अली खान का ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है। आप भी स्टाइलिश दिखने के लिए इसे चुन सकती हैं। साथ में हैवी जूलरी खिलेगी। 

Image credits: pinterest

170 कमरे, 2400 करोड़ कीमत,10 गोल्फ कोर्स-ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर

आपके किचन में मौजूद है जान्हवी कपूर का ब्यूटी केयर सीक्रेट, शीशे सी...

महफिल में लगेंगे चार चांद,वियर करें Shivangi Joshi जैसे लहंगा-साड़ी

जल जाएंगी सखी-सहेलियां,जब लहंगे संग स्टाइल करेंगी 10 Blouse Designs