BF के दिल में बजेगी गिटार, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी के 7 लहंगे
Hindi

BF के दिल में बजेगी गिटार, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी के 7 लहंगे

बीज लहंगा
Hindi

बीज लहंगा

सिंपल लहंगा पहनना चाहती हैं तो कियारा के बीज लहंगा को कॉपी कर सकती है जिसके साथ उन्होंने हेवी लेस बॉर्डर दुपट्टा कैरी किया है।  इस तरह का लहंगा आप कपड़ा लेकर डिज़ाइन भी करा सकती है।


 

Image credits: our own
पिंक फेदर लहंगा
Hindi

पिंक फेदर लहंगा

कियारा ने पिंक कलर का लहंगा पहना है जिस पर फेदर और सेक्विन का काम है। लहंगे के साथ कियारा ने सिल्वर इयररिंग और न्यूड मेकअप से टीम अप किया है।


 

Image credits: our own
मैरून  लहंगा
Hindi

मैरून  लहंगा

मैरून कलर के लहंगे पर कियारा ने हेवी एम्ब्रॉइडर्ड की पहना है और लहरिया दुपट्टा कैरी किया है। कुंदन की ज्वेलरी से कियारा ने टीम अप किया है, आप चाहे तो मैचिंग ज्वेलरी पहन सकती हैं।

 

 

Image credits: our own
Hindi

सिल्क एम्ब्रॉइडर्ड लहंगा

सिल्क लहंगे पर हेवी ज़री वर्क है। प्लेन दुपट्टा , सिल्वर स्टोन ज्वेलरी और रोज़ी मेकअप से कियारा ने टीम अप किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन लहंगा

ग्रीन लहंगे पर फ्लोरल एम्ब्रोइडरी है।  कियारा ने पफ स्लीव्स, मैचिंग ज्वेलरी और हीगलाइटेड मेकअप से टीम अप किया है जिसमें  वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्रोकेड लहंगा

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन फ्यूशिया लहंगे के साथ कियारा ने क्रीम दुपट्टा कैरी किया है। कुंदन ज्वेलरी और खुले बालों से कियारा ने लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: our own

नहीं पहनने पड़ेगी ब्रा,गर्मियों में Try करें Sara Ali Khan के 8 ब्लाउज

170 कमरे, 2400 करोड़ कीमत,10 गोल्फ कोर्स-ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर

आपके किचन में मौजूद है जान्हवी कपूर का ब्यूटी केयर सीक्रेट, शीशे सी...

महफिल में लगेंगे चार चांद,वियर करें Shivangi Joshi जैसे लहंगा-साड़ी