ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी
Hindi

ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी

रेड बनारसी साड़ी
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

शादी ब्याह में बनरसी साड़ी रॉयल लुक देती है। मोनालिसा ने यहां ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी, मंगलसूत्र और सिन्दूर से टीम अप किया है जिसमे वो एकदम पतिव्रता नारी लग रही हैं। 

 

Image credits: our own
रेड सिल्क साड़ी
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड सिल्क साड़ी के साथ मोना ने ब्लैक हाल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है। कानों में हेवी इयररिंग और डार्क मेकअप से लुक कंप्लीट किया है। 

 

Image credits: our own
रेडी तो वियर साड़ी
Hindi

रेडी तो वियर साड़ी

समय की कमी है और फंक्शन में जाना है तो मोना की रेडी टू वियर साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। मोना ने हेवी ज्वेलरी पहनी है। आप चाहे तो सोने की ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

बंधेज साड़ी

बंधेज साड़ी एवरग्रीन होती हैं।  ट्रेडिशन ज्वेलरी  और कर्ली बालों से मोना ने लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

नेट साड़ी

यहां मोना अपना बैकलेस ब्लाउज एक्सप्लोर कर रही हैं।डार्क रेड नेट साड़ी के साथ मोना ने मैचिंग लिपस्टिक और इयररिंग से टीम अप किया है।

 

Image credits: our own
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड सिल्क साड़ी पर गोल्डन थ्रेड वर्क है।  मोना ने बालों का बन, ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी से टीम अप किया है।

Image credits: our own
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ मोना ने रफल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। हाइलाइटेड मेकअप और मैचिंग इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है। 

Image credits: our own

छोड़िये नीली गुलाबी साड़ी, आलिया की सफेद साड़ी में लुट जाएगी महफ़िल

BF के दिल में बजेगी गिटार, जब पहनेंगी कियारा अडवाणी के 7 लहंगे 

नहीं पहनने पड़ेगी ब्रा,गर्मियों में Try करें Sara Ali Khan के 8 ब्लाउज

170 कमरे, 2400 करोड़ कीमत,10 गोल्फ कोर्स-ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर