ननद की शादी में भाभी लगेंगी तीखी कटारी,जब पहनेंगी मोनालिसा की लाल साड़ी
Image credits: our own
रेड बनारसी साड़ी
शादी ब्याह में बनरसी साड़ी रॉयल लुक देती है। मोनालिसा ने यहां ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी, मंगलसूत्र और सिन्दूर से टीम अप किया है जिसमे वो एकदम पतिव्रता नारी लग रही हैं।
Image credits: our own
रेड सिल्क साड़ी
रेड सिल्क साड़ी के साथ मोना ने ब्लैक हाल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है। कानों में हेवी इयररिंग और डार्क मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
रेडी तो वियर साड़ी
समय की कमी है और फंक्शन में जाना है तो मोना की रेडी टू वियर साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। मोना ने हेवी ज्वेलरी पहनी है। आप चाहे तो सोने की ट्रेडिशनल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
बंधेज साड़ी
बंधेज साड़ी एवरग्रीन होती हैं। ट्रेडिशन ज्वेलरी और कर्ली बालों से मोना ने लुक कम्प्लीट किया है जिसमे वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: our own
नेट साड़ी
यहां मोना अपना बैकलेस ब्लाउज एक्सप्लोर कर रही हैं।डार्क रेड नेट साड़ी के साथ मोना ने मैचिंग लिपस्टिक और इयररिंग से टीम अप किया है।
Image credits: our own
रेड सिल्क साड़ी
रेड सिल्क साड़ी पर गोल्डन थ्रेड वर्क है। मोना ने बालों का बन, ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी से टीम अप किया है।
Image credits: our own
रेड शिफॉन साड़ी
रेड प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ मोना ने रफल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। हाइलाइटेड मेकअप और मैचिंग इयररिंग से लुक कम्प्लीट किया है।