Lifestyle
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को 37 साल की हो गई हैं। इस मौके पर हम आपको उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे देख आप भी एक वक्त के लिए हैरान हो जाएंगे।
फोटो देखकर विश्वास नहीं हो रहा होगा कि नेहा कक्कड़ पहले ऐसी दिखती थीं लेकिन यह सच है उन्होंने इस समय के साथ खुद की ग्रूमिंग और डाइट पर काम किया है।
माता के जागरण और चौकी में गाने वाली नेहा कक्कड़ के करियर को उड़ान तब मिली जब उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 2 में भाग लिया। बस यही से उनकी सफलता शुरू हो गई
धीरे-धीरे नेहा कक्कड़ की आवाज को फेम मिलने लगा था और लोग उन्हें पसंद कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने 2008 में अपना म्यूजिक एल्बम डी नेहा रॉकस्टार लॉन्च किया जिसे दर्शकों का प्यार मिला।
वक्त के साथ नेहा कक्कड़ की सारी मेहनत रंग लाई और अब आज बॉलीवुड की बड़ी सिंगर है उन्होंने सिंगिंग के साथ ही अपने लुक पर भी काम किया और वेट लॉस के जरिए ट्रांसफॉर्मेशन किया।
परफेक्ट फिगर नेहा कक्कर चाहती जरूर थी लेकिन उन्हें जिम जाना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने घर पर रनिंग, योग और साइकिलिंग शुरू की जिससे उन्हें वेट लॉस में मदद मिली।
नेहा कक्कड़ के दिन की शुरुआत ग्रीन टी से होती है वहीं वे ब्रेकफास्ट में वोट आमलेट या फिर वेजिटेबल जूस लेना पसंद करती है कभी-कभी वह इडली सांभर भी खाती है।
नेहा कक्कड़ ने जंक फूड और ऑयली चीजों से बिल्कुल दूरी बना ली वे ओलिव ऑयल में बना खाना खाती है वही डिनर और लंच के बाद वे बैठने की जगह थोड़ा चलना पसंद करती है।
वही हाइड्रेशन के लिए नेहा कक्कड़ नॉरमल वॉटर की जगह डिटॉक्स पानी पीना पसंद करती है वह दिन में एक बार नारियल पानी भी पीती है जिससे उनके स्किन हाइड्रेट रहे।