Lifestyle

13 सालों में इतनी बदल गईं Neha Kakkar,ऐसे किया ट्रांसफॉर्मेशन

Image credits: Pinterest

37 की हुई सिंगर नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को 37 साल की हो गई हैं। इस मौके पर हम आपको उनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे देख आप भी एक वक्त के लिए हैरान हो जाएंगे।

Image credits: Neha Kakkar/instagram

पहले कुछ ऐसी दिखती थीं नेहा कक्कड़

फोटो देखकर विश्वास नहीं हो रहा होगा कि नेहा कक्कड़ पहले ऐसी दिखती थीं लेकिन यह सच है उन्होंने इस समय के साथ खुद की ग्रूमिंग और डाइट पर काम किया है।

Image credits: Pinterest

इंडियन आइडल से नेहा कक्कड़ की करियर की शुरुआत

माता के जागरण और चौकी में गाने वाली नेहा कक्कड़ के करियर को उड़ान तब मिली जब उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 2 में भाग लिया। बस यही से उनकी सफलता शुरू हो गई

Image credits: Pinterest

2008 में लॉन्च किया खुद का म्यूजिक एल्बम

धीरे-धीरे नेहा कक्कड़ की आवाज को फेम मिलने लगा था और लोग उन्हें पसंद कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने 2008 में अपना म्यूजिक एल्बम डी नेहा रॉकस्टार लॉन्च किया जिसे दर्शकों का प्यार मिला। 
 

Image credits: instagram

नेहा ने करियर के साथ लुक पर भी दिया ध्यान

वक्त के साथ नेहा कक्कड़ की सारी मेहनत रंग लाई और अब आज बॉलीवुड की बड़ी सिंगर है उन्होंने सिंगिंग के साथ ही अपने लुक पर भी काम किया और वेट लॉस के जरिए ट्रांसफॉर्मेशन किया। 

Image credits: instagram

बिना वेट लॉस के नेहा कक्कड़ ने घटाया वजन

परफेक्ट फिगर नेहा कक्कर चाहती जरूर थी लेकिन उन्हें जिम जाना पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने घर पर रनिंग, योग और साइकिलिंग शुरू की जिससे उन्हें वेट लॉस में मदद मिली। 
 

Image credits: instagram

ग्रीन टी से दिन की शुरुआत

नेहा कक्कड़ के दिन की शुरुआत ग्रीन टी से होती है वहीं वे ब्रेकफास्ट में वोट आमलेट या फिर वेजिटेबल जूस लेना पसंद करती है कभी-कभी वह इडली सांभर भी खाती है। 
 

Image credits: instagram

जंक फूड और ऑयली चीजों से बनाई दूरी

नेहा कक्कड़ ने जंक फूड और ऑयली चीजों से बिल्कुल दूरी बना ली वे ओलिव ऑयल में बना खाना खाती है वही डिनर और लंच के बाद वे बैठने की जगह थोड़ा चलना पसंद करती है। 

Image credits: instagram/Neha Kakkar

हाइड्रेट रहने के लिए डिटॉक्स वॉटर का सेवन

वही हाइड्रेशन के लिए नेहा कक्कड़ नॉरमल वॉटर की जगह डिटॉक्स पानी पीना पसंद करती है वह दिन में एक बार नारियल पानी भी पीती है जिससे उनके स्किन हाइड्रेट रहे।

Image credits: Pinterest

शॉर्ट गर्ल्स नहीं दिखेंगी मोटी,पहनें Neha Kakkar के 8 Blouse Designs

मुंडों की बजने लगेंगी सीटियां!जब कैरी करेंगी Neha Kakkar से एथनिक लुक

एक घंटे की फीस 25 लाख, 1.5 करोड़ का घर,रॉयल लाइफ जीती हैं Neha Kakkar

चारों दिशा में होंगे लुक के चर्चे, ट्राई तो करें दिशा पाटनी सी 8 साड़ी