Hindi

खूब ट्रेंड में पाकिस्तानी सूट के ये डिजाइन, आप भी करें Try

Hindi

थ्रेड एंब्रॉयडरी लॉन्ग सूट

स्ट्रेट कट में माहिरा खान का थ्रेड एंब्रॉयडरी सूट आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। ये ज्यादा फैंसी ना होकर भी स्टाइलिश लगता है। आप ऐसे सूट हैवी झुमकों के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जरदोजी वर्क शरारा सेट

शरारा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। अगर वेट ज्यादा है तो हानिया आमिर जैसा बंद गले में शरारा चुन सकती हैं। बाजार में जरदोजी वर्क के सूट 2000-3000 में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट पैंट सूट

कुछ यूनिक ढूंढ रही है तो सजल अली जैसा वेलवेट पैंट सूट चुनें। जिसे आप खरीद-सिलवा सकती हैं। सूट में व्हाइट एंब्रायडरी की गई है। आप सिल्वर जूलरी संग इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पंजाबी स्टाइल अंगरखा सूट

आयजा खान का पंजाबी स्टाइल अंगरखा सूट भी आप सिलवा सकती हैं। कम घेरदार पटियाला में ये शानदार लुक देगा। आप प्लेन या फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइनर चिकनकरी सूट

चिकनकरी सूट महफिल में जान डाल देते हैं। यदि बजट अच्छा खासा है तो मावना होक्वेन जैसा हुबहू सूट सिलवा सकती हैं। ये पार्टी में आपको सबसे अलग लुक में कमी नहीं रखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राइडल पाकिस्तान सूट

आयशा ओमार का ब्राइडल पाकिस्तानी सूट आप ऑप्शन बना सकती हैं। ये हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। 4-5 हजार की रेंज में आप इस तरह के डिजाइनर सूट आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पैंट सूट विद श्रग

सबा कमर का पैंट सूट विद श्रग भी डिफरेंट लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप किसी प्लेन फैब्रिक में इसे सिलवाकर हैवी श्रग के साथ टीमअप करें। साथ में लाइटवेट इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।

Image credits: saba qamar Instagram

डबल हॉट लुक भाभी का मिलेगा तमगा, पहनें Esha Gupta की तरह 7 ब्लाउज

कुढ़ी दे नाल होगा मुंडों का बुरा हाल!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश पंजाबी सूट

सिर्फ बैडमिंटन नहीं एथनिक आउटफिट में भी जोर पकड़ है PV Sindhu की

टॉप में हैलीपैड, 5000 करोड़ का घर, ऐसा है अनिल अंबानी का राजमहल