खूब ट्रेंड में पाकिस्तानी सूट के ये डिजाइन, आप भी करें Try
Image credits: pinterest
थ्रेड एंब्रॉयडरी लॉन्ग सूट
स्ट्रेट कट में माहिरा खान का थ्रेड एंब्रॉयडरी सूट आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। ये ज्यादा फैंसी ना होकर भी स्टाइलिश लगता है। आप ऐसे सूट हैवी झुमकों के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
जरदोजी वर्क शरारा सेट
शरारा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। अगर वेट ज्यादा है तो हानिया आमिर जैसा बंद गले में शरारा चुन सकती हैं। बाजार में जरदोजी वर्क के सूट 2000-3000 में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
वेलवेट पैंट सूट
कुछ यूनिक ढूंढ रही है तो सजल अली जैसा वेलवेट पैंट सूट चुनें। जिसे आप खरीद-सिलवा सकती हैं। सूट में व्हाइट एंब्रायडरी की गई है। आप सिल्वर जूलरी संग इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: pinterest
पंजाबी स्टाइल अंगरखा सूट
आयजा खान का पंजाबी स्टाइल अंगरखा सूट भी आप सिलवा सकती हैं। कम घेरदार पटियाला में ये शानदार लुक देगा। आप प्लेन या फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
डिजाइनर चिकनकरी सूट
चिकनकरी सूट महफिल में जान डाल देते हैं। यदि बजट अच्छा खासा है तो मावना होक्वेन जैसा हुबहू सूट सिलवा सकती हैं। ये पार्टी में आपको सबसे अलग लुक में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: pinterest
ब्राइडल पाकिस्तान सूट
आयशा ओमार का ब्राइडल पाकिस्तानी सूट आप ऑप्शन बना सकती हैं। ये हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। 4-5 हजार की रेंज में आप इस तरह के डिजाइनर सूट आराम से खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
पैंट सूट विद श्रग
सबा कमर का पैंट सूट विद श्रग भी डिफरेंट लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप किसी प्लेन फैब्रिक में इसे सिलवाकर हैवी श्रग के साथ टीमअप करें। साथ में लाइटवेट इयररिंग्स अच्छे लगेंगे।