शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, Eid पर स्टाइल करें ये 8 सूट डिजाइन
lifestyle Jun 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
स्ट्रे्ट कट सूट
शिल्पा शेट्टी का जैक्वार्ड सिल्क पर ये सूट काफी प्याार लग रहा है। आप वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं तो इसे चुनें। आउटफिट संग सिल्वर इयररिंग्स और बैंगल्स आप पेयर कर सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क बंधनी सूट
डिफरेंट लुक चाहती हैं बिपाशा बसु जैसा मिरर वर्क बंधनी सूट चुनें। एक्ट्रेस ने यूनिक लुक के लिए मैचिंग जैकेट कैरी की है। वहीं हैवी पैडेंट अटायर को फ्यूजन लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चिक वर्क सूट डिजाइन
सारा अली खान का कॉलर नेक पैर्टन पर चिक वर्क सूट भी आप ईद के लिए चुन सकती हैं। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। आप सिंपल इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रॉयस ब्लू सूट डिजाजइन
स्लीवलेस पैर्टन पर अनन्या पांडे का रॉयल ब्लू सूट आप ईद के लिए चुनें। ये ईद पर स्टाइलिश लगेगा। एक्ट्रेस ने थ्रेड कुर्ती को हैमलेन पैंट और साटन दुपट्टे के साथ पेयर किया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल लेंथ सूट डिजाइन
आउटफिट के साथ एक्सपेरीमेंट करना पसंद हैं तो मृणाल ठाकुर का फुल लेंथ सूट चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने डीप नेकलाइन में इसे चुना है। आप मिनिमल जूलरी संग इसे स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुर्ती विद प्लाजो
रश्मिका मंदाना जैसे कुर्ती विद प्लाजो एक हजार के अंदर मिल जाएंगे। जिसे आप ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में ओपन हेयर और सेटल मेकअप प्यारा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल फ्रिंट सूट डिजाइन
ईद पर वाइब्रेंट कलर प्यारे लगते हैं। आप भी हिना खान जैसा स्ट्रेट कट फ्लोरल प्रिंट सूट चुनें। जिसमें फ्लावर और स्टोनवर्क है। एक्ट्रेस ने मेकअप मैचिंग दुपट्टे संग लुक पूरा किया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डोला सिल्क सलवार सूट
किंजल ने नेवी ब्लू कलर का डोला सिल्क फैब्रिक पर गोल्डन एंब्रॉयडरी सलवार सूट कैरी किया है। जहां यू नेक डिजाइन में ये प्यारा लग रहा है। आप भी ईद के लिए ऐसा सूट चुन सकती हैं।