बहुओं के आगे Nita Ambani का जलवा,ऐसी जूलरी पहन ढाया कहर
lifestyle Jun 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
अनंत अंबानी पर मां ने लुटाया प्यार
अनंत अंबानी के दूसरी प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सामने आ गयी हैं। जहां मां नीता अंबानी के लुक के आगे बहुए भी फींकी पड़ गईं। वहीं उनकी जूलरी ने भी खूब ध्यान खींचा।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी की पर्पल ड्रेस
दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी में सीक्वेन वर्क पर्पल गाउन पहना था। जिसमें सीक्वेन वर्क है। उन्होंने एमराल्ड नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। उनकी ड्रेस लग रही है।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी की शानदार जूलरी
नीता अंबानी ने व्हाइट स्लीवलेस गाउन के साथ डिजाइनर ब्रॉच और नेकलेस कैरी किया हैै। जो बेहद यूनिक है। उन्होंने ड्रेस के लॉन्ग चेन ब्रॉच चुना है जो शानदार लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
Schiaparelli सेट में नीता अंबानी
बेटे अनंत अंबानी के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने Schiaparelli कंपनी के मिलती जुलती जूलरी कैरी की है। जो यूनिक होने के साथ स्टाइलिश भी है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन ड्रेस में नीता अंबानी
नीता अंबानी ने प्री वेडिंग फंक्शन में सीक्वेन वर्क ड्रेस कैरी है। जहां घेरदार हैमन पैंट के साथ मैचिंग श्रग और लॉन्ग कोटी है। उन्होंने पोनी टेल के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
500 करोड़ का एमराल्ड नेकलेस
इससे पहले जामनगर में हुए प्री वेडिंग फंक्शन में नीता अंबानी ने 500 करोड़ का एमराल्ड कैरी किया है। जिसकी चर्चा दुनियाभर में हुई थी। उन्होंने सिल्वर कांजीवरम साड़ी संग टीमअप किया है।
Image credits: instagram
Hindi
नीता अंबानी का महरानी हार
प्री वेडिंग में नीता अंबानी रेड-ऑरेंज सिल्क साड़ी के साथ महारानी हार कैरी किया था। जहां अनकट डायमंड के बीच बड़ा से हीरा लगा हुए था। उन्होंने मैचिंग इयररिंग और बैंग्लस भी पहने हैं।