बेहद स्टाइलिश मीरा राजपूत ने प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। लुक को खास और हैवी बनाने के लिए मीरा राजपूत ने बूटी प्रिंट वी नेक ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: Instagram/Mira Rajput
Hindi
हॉल्टर नेक शरारा सूट
आपने अब तक हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने होंगे। अब मीरा राजपूत से इंस्पायर होकर आप भी हॉल्टर नेक शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram/Mira Rajput
Hindi
नेट एम्ब्रॉयडरी साड़ी
हॉल्टर नेक ब्लाउज, ड्रॉप ईयररिंग्स और नेट की साड़ी में मीरा राजपूत हॉट लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। मीरा के फिगर में सभी आउटफिट्स एकदम फिट बैठते हैं।
Image credits: Instagram/Mira Rajput
Hindi
येलो लहंगा
घेरेदार येलो लहंगे के बॉर्डर में गोल्डन पट्टी और सीक्वेन वर्क से सजा गोल्डन ब्लाउज लुक को हैवी बना रहा है। आप ऐसा लहंगा खासतौर में हल्दी के दिन वियर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram/Mira Rajput
Hindi
टिशू सिल्क साड़ी
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड बॉर्डर वाली पीच कलर की साड़ी पार्टी वियर लुक के लिए कैरी की जा सकती है। आप भी मीरा के लुक को रिक्रिएट कर सकती हं।
Image credits: Instagram/Mira Rajput
Hindi
चिकनकारी सूट
मीरा राजपूत के पास साड़ियों के साथ ही सूट का भी लेटेस्ट कलेक्शन है। व्हाइट पैंट के साथ मीरा ने चिकनकारी कुरता वियर किया हो जो उन्हें गॉर्जियस लुक दे रहा है।
Image credits: Instagram/Mira Rajput
Hindi
शिफॉन रेड साड़ी
सिल्वर पट्टी से सजी रेड प्लेन साड़ी को मीरा ने स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है। आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडर्ज ब्लाउज पहन पार्टी वियर लुक क्रिएट कर सकती हैं।