Lifestyle

चारों तरफ फैल जाएगा हुस्न का हल्ला,जब पहनेंगी Kiara Aadvani सी Saree

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

ब्लैक शिफॉन साड़ी

लाइटवेट साड़ियों में आपको पार्टी वियर लुक चाहिए तो प्लेन साड़ी के साथ हेवी बॉर्डर वाली साड़ी चुनें। कियारा ने ब्लैक कलर की साड़ी में गोल्ड पट्टी वर्क बॉर्डर चूस किया है।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

प्रिंटेड ब्लैक व्हाइट साड़ी

भले ही कियारा ने प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी सिंपल लग रही हो लेकिन लुक इनहेंस करने के लिए कियारा ने बेल्ट का इस्तेमाल किया है। आप भी ऐसे लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

गोल्डन साड़ी

पार्टी लुक में जलवा बिखेरने के लिए कियारा का ये लुक सौ प्रतिशत कॉपी किया जा सकता है। गोल्ड साड़ीके साथ ज्वेलरी स्किप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

सीक्वेन साड़ी

कियारा आडवाणी ने सीक्वेंस रेड कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। ऐसी साड़ियों के साथ ड्रॉप मैचिंग इयररिंग्स परफेक्ट लुक देती हैं।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

एंम्ब्रायडर्ड व्हाइट साड़ी

कियारा ने एंम्ब्रायडर्ड व्हाइट कलर की साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज कैरी किया है।अगर आप लुक को इनहेंस करना चाहती हैं तो ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करें।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

प्लेन पिंक साड़ी

लाइट वेट प्लेन साड़ी को आप डीप नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज संग वियर कर सेक्सी लुक पा सकती हैं। कियारा कि तरह स्टाइलिश दिखने के लिए मैचिंग झुमकी जरूर पहनें।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

एंब्रायडर्ड नेट साड़ी

टोंड फिगर को इनहेंस करने के लिए आप नेट से बनी साड़ी पहन सकती हैं।साथ में डीप नेकलाइन या फिर बस्टियर ब्लाउज आपको हॉट लुक देंगे।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

एंब्रायडर्ड ऑर्गेंजा साड़ी

गर्मियों में फ्लोरल लुक वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एंब्रायडर्ड ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई करके देखिए। आपका लुक एकदम खिल जाएगा।

Image credits: instagram/Kiara Aadvani

बहुओं के आगे Nita Ambani का जलवा,ऐसी जूलरी पहन ढाया कहर

100 Kg की थी सलमान की हिरोइन, ली ऐसी डाइट,Zareen को अब पहचानना मुश्किल

2 बच्चों की मम्मी लगेंगी 25 की, Copy करें Mira Rajput के Ethnic Look

लवलेटर से बनी ड्रेस में राधिका मर्चेंट,अनंत अंबानी पर खूब लुटाया प्यार