100 Kg की थी सलमान की हिरोइन, ली ऐसी डाइट,Zareen को अब पहचानना मुश्किल

Lifestyle

100 Kg की थी सलमान की हिरोइन, ली ऐसी डाइट,Zareen को अब पहचानना मुश्किल

Image credits: instagram/Zareen Khan
<p>सलमान खान के साथ फिल्म वीर में नजर आने वाली एक्ट्रेस जरीन खान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी चौंक जाए। 100 Kg से 57 Kg की हुई जरीन खान अब दिखने में बेहद हॉट लगती हैं।</p>

जरीन खान ने किया वेट लॉस

सलमान खान के साथ फिल्म वीर में नजर आने वाली एक्ट्रेस जरीन खान का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख कोई भी चौंक जाए। 100 Kg से 57 Kg की हुई जरीन खान अब दिखने में बेहद हॉट लगती हैं।

Image credits: instagram/Zareen Khan
<p>आपको जानकर हैरानी होगी कि जरीन खान का वेट कभी 100 किलो हुआ करता था। वेट कम करने के लिए जरीन खान ने बहुत तरीके अपनाएं लेकिन उन्हें इसका रिजल्ट नहीं मिला।</p>

कभी 100 KG था जरीन खान का वेट

आपको जानकर हैरानी होगी कि जरीन खान का वेट कभी 100 किलो हुआ करता था। वेट कम करने के लिए जरीन खान ने बहुत तरीके अपनाएं लेकिन उन्हें इसका रिजल्ट नहीं मिला।

Image credits: instagram/Zareen Khan
<p>आज तक को दिए इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि वेट कम करने के लिए उन्होंने  5 दिन तक लिक्विड डाइट ली थी। साथ ही हर दिन बदलकर फूड खाती थीं। इससे उनका थोड़ा वेट कम हुआ।</p>

जब 5 दिन तक लिक्विड डाइट में थीं जरीन

आज तक को दिए इंटरव्यू में जरीन ने बताया कि वेट कम करने के लिए उन्होंने  5 दिन तक लिक्विड डाइट ली थी। साथ ही हर दिन बदलकर फूड खाती थीं। इससे उनका थोड़ा वेट कम हुआ।

Image credits: instagram/Zareen Khan

रोजाना 30 मिनट की वॉक जरूरी

जरीन बताती हैं कि हर किसी को रोजाना 30 मिनट वॉक जरूर करनी चाहिए। इससे वेट लॉस में बहुत फायदा मिलता है। साथ ही एक्सरसाइज करना भी जरूरी है। 

Image credits: instagram/Zareen Khan

जिम जाएं लेकिन न करें ये भूल

जरीन बताती है कि कुछ लोग घंटों जिम में जाने के बाद घर के बाहर फास्ट फूड खाते हैं। ऐसा करने से वेट कम नहीं होता है। कभी-कभार की बात अलग है। 

Image credits: instagram/Zareen Khan

स्ट्रेस से रहती हैं दूर

जरीन खान स्ट्रेस को वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण मानती हं। अब खुद को फिट रखने के लिए जरीन खुद को स्ट्रेस से कोसो दूर रखती हैं। 

Image credits: instagram/Zareen Khan

डाइट और वर्कआउट में बैलेंस

वेट लॉस के लिए जरीन डाइट और वर्कआउट में बैलेंस बनाकर चलती हैं। ऐसा करने से शरीर में चर्बी नहीं चढ़ती है और बॉडी भी हल्की महसूस होती है। 

Image credits: instagram/Zareen Khan

2 बच्चों की मम्मी लगेंगी 25 की, Copy करें Mira Rajput के Ethnic Look

लवलेटर से बनी ड्रेस में राधिका मर्चेंट,अनंत अंबानी पर खूब लुटाया प्यार

जी हां! ब्लड डोनेशन से कमजोरी नहीं, शरीर को पहुंचते हैं ये 5 फायदे

बुढ़ापे में लौट आएगी जवानी,जब स्टाइल करेंगी Kirron Kher जैसी 7 साड़ी