Lifestyle

नखरे उठाने के लिए तैयार हो जाएंगे मुंडे, जब पहनेंगी 8 लखनवी सलवार सूट

Image credits: Pinterest

चिकनकरी कुर्ता सेट

गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए चिकनकरी सूट से अच्छा कुछ नहीं है। आप भी कटरीना कैफ जैसा लेस वर्क अनारकली सूट ट्राई करें। साथ में लॉन्ग अनकट डायमंड नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram

गरारा सेट

वर्किंग वुमन हैं तो पलक तिवारी जैसा चिकनवर्क गरारा सेट चुन सकती है। बाजार में ऐसा सलवार सूट 1000 के अंदर मिल जाएगा। आप ऑक्सीडेंट इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: Instagram

डबल अनारकली सूट

कियारा का डबल अनारकली सूट भी पार्टी वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप भी ऐसी डिजाइन का सूट बाजार से 2-3 हजार में खरीद सकती हैं। साथ में हैवी नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram

हाई-लो कुर्ता सेट

व्हाइट अनारकली सूट का कोई जूड़ नहीं है। आप भी हैमलेन पैंट के साथ सारा अली खान का कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा चार चांद लगाएगा। 

Image credits: Pinterest

फ्लोरल एंब्रॉयडरी सूट

फुल लेंथ डिजाइन में हानिया आमिर का फ्लोरल एंब्रॉयडरी सूट पहन सकती है। ये सेसी लुक देने के साथ महफिल में भी जान डाल देगा। आप 3-4 हजार के अंदर इसे खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

ब्लैक अनारकली सूट

अगर आप ब्लैक कलर पसंद करती हैं तो ऐसा सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इस डिजाइन के सूट 1500 में मिल जाएंगे। आप सिल्वर एंब्रॉयडरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

पर्पल प्लाजो सेट

अगर आप बिल्कुल सिंपल लुक चाहती हैं तो करिश्मा तन्ना जैसा पर्प प्लाजो सेट पहनें। बाजार में 1k के अंदर आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

चांद नहीं, आपकी होगी तारीफ़ जब Eid में पहनेंगी Hina Khan से कुरता सेट

3 बच्चों की मां होकर भी दिखेंगी सिंगल,फॉलो करें Lisa Haydon की डाइट

योगा करते वक्त बिल्कुल न करें ये गलतियां,अपनाएं Shilpa Shetty के Tips

दो डिलीवरी से बढ़ गया था वेट,Kapil Sharma की वाइफ ने यूं घटाया वजन