Shoking! 173 किलो के आदमी ने पैदल चलकर घटा लिया 83 Kg वजन,बदल गई काया
Image credits: instagram
173 किलो का था ये आदमी
ब्रॉजील के रहने वाले एक आदमी का आज से एक साल पहले तक वजन 173 किलो था। अधिक वजन के कारण व्यक्ति को बहुत दिक्कतें हो रही थी।
Image credits: instagram
बिना सर्जरी के किया 83 Kg वेट लॉस
मैथ्यूज की बदली काया देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। मैथ्यूज ने करीब 15 महीने में तेजी से वजन कम कर लिया।
Image credits: instagram
सिंपल ट्रिक से किया 83 किलो वजन कम
भारी वजन और पेट की लटकती हुई स्किन को कम करने के लिए मैथ्यूज ने कोई रॉकेट साइंस या वेट लॉस सर्जरी का इस्तेमाल नहीं किया।
Image credits: instagram
पैदल चलकर किया वेट लॉस
मैथ्यूज ने वेट लॉस की शुरुआत रोजाना पैदल चलने से शुरू की। बिना आलस किए इस शख्स ने रोजाना पैदल चलना, वेट ट्रेनिंग और सही डाइट की मदद से वजन कम किया।
Image credits: instagram
डॉक्टर ने दी पैदल चलने की सलाह
डॉक्टर रोजाना 2000 स्टेप चलने की सलाह देते हैं। मैथ्यूज के रोजाना पैदन चलने की आदत वेट लॉस में कारगर साबित हुई।
Image credits: pinterest
वेट लॉस के लिए हेल्दी डाइट
वेट लॉस के मैथ्यूज ने चावल, दाल, हरी सब्जियां, फ्रूट्स आदि का सेवन किया। वेट लॉस के लिए मैथ्यूज ने खास स्ट्रिक डाइट फॉलो नहीं की। खाने में कार्ब और प्रोटीन रिच डाइट शामिल की।
Image credits: pinterest
कंसिस्टेंसी से किया जा सकता है वेट लॉस
अगर कोई भी व्यक्ति वेट लॉस करना चाहता है तो रोजाना फिजिकल एक्टिविटी, न्यूट्रीशनल डाइट, वेट ट्रेनिंग की मदद से आसानी से वजन कम किया जा सकता है।