Lifestyle
सानिया मिर्जा का प्रिंटेड आलिया कट सूट फेस्टिवल में चार चांद लगा देगा। आप अनारकली सूट की लेंथ कम भी करा सकती हैं।
आप बकरीद के दिन सूट और दुपट्टे में फुल वर्क वाले सूट को भी पहन बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। सूट के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने की भूल न करें।
इन गदिनों नायरा कट सूट का चलन काफी बढ़ गया है। अगर आपको कूल लुक चाहिए तो हैवी सूट के बजाया कॉटन फैब्रिक में नायरा कट सूट पहन सकती हैं।
अगर आपकी हाइट कम है तो सानिया मिर्जा के स्ट्रेट पर्पल सूट से आप आइडिया ले सकती हैं। स्ट्रेट और लंबे सूट हाइट को बड़ा दिखाते हैं।
सिल्व ग्लिटर से सजा शरारा सूट भी आपको काफी ग्लैम लुक देगा। आप गर्मियों के हिसाब से वाइब्रेंट लुक चुनें।
अगर हैवी सूट पहनने का मन है तो 4 कली वाला अनारकली सूट बनवाकर आप रानी लग सकती हैं।
एम्ब्रॉयडर्ड सिल्क सूट हर ओकेजन में गॉर्जियस लुक देते हैं। आप सूट के साथ पैंट वियर कर सकती हैं।
बिना डाइटिंग Ekta Kapoor हुईं स्लिम, इस सीक्रेट से कम किया वजन
वार्डरोब भी लगेगी क्लासी और प्यारी,जब शामिल करेंगी काजल सी 8 साड़ी
शादी के बाद पहने कियारा आडवाणी सी 8 साड़ी , पतिदेव हो जाएंगे लट्टू
सर से पांव तक लगेंगी रॉयल प्रिंसेस, पहनें अदिति राव हैदरी सी 8 साड़ी