Lifestyle

बिना व्रत के सावन के महीने में खाएं ये 7 food, वेट होगा कंट्रोल

Image credits: social media

शकरकंद

वेट लॉस के लिए जरूरी है कि आप खाने में हेल्दी फूड्स एड करें। इससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। कार्बोहाइड्रेट युक्त शकरकंदी की चाट या रोस्टेड शकरकंद स्नैक्स के रूप में खाएं।

Image credits: social media

समा के चावल

डायबिटीज से लेकर ग्लूटेन फ्री खाने वाले लोगों के लिए समा के चावल अच्छा विकल्प हैं। आसानी से डायजेस्ट होने वाले फूड को आप वेट लॉस के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: social media

पंपकिन सीड्स

प्रोटीन, फाइबर्स और विभिन्न प्रकार के विटामिंस से भरपूर पंपकिन सीड्स खाने में जरूर शामिल करें। इससे आपका वेट लॉस भी होगा और शरीर को जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी मिलेंगे।

Image credits: social media

ब्रेकफास्ट में साबूदाना

साबूदाने की खिचड़ी, साबूदाने की खीर से लेकर वड़ा तक बेहद स्वादिष्ट बनते हैं। शरीद को तुरंत एनर्जी देने वाला साबुदाना आप ब्रेकफास्ट में शामिल करें। साथ में पीनट्स जरूर मिलाएं।

Image credits: social media

कुट्टू का आटा

प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर कुट्टू का आटा ग्लूटेन फ्री होता है। जिन लोगों को ग्लूटेन खाने में समस्या है वो भी रोजाना कुट्टू के आटे का चीला या चपाती बना कर खा सकते हैं। 

Image credits: social media

रोजाना खाएं ड्राई फ्रूट्स

हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर ड्राई फ्रूट्स रोजाना खाने में शामिल करना चाहिए। विटामिन e युक्त ड्राई फ्रूट्स बालों के साथ ही स्किन और नाखून को मजबूती देते हैं।

Image credits: social media

ऑफिस में लगेगी फैशनेबल मैम, पहनें Celebs से Casual Blazer आउटफिट्स

कम हाइट की मॉम पर खूब जमेंगे, Alia Bhatt जैसे 8 Outfit Look

साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Tabu के 8 लुक

बारिश में पैर पसार रहा डेंगू, इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज