Lifestyle

ये पील चीज खा मोटी हुईं अविका गौर, ऐसा घटाया 15KG वजन

Image credits: Social Media

TV की आनंदी का डाइट प्लान

बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर को बच्चा-बच्चा जानता है। एक वक्त था जब वह मोटापे से जूझ रही थी लेकिन उन्होंने मेहनत कर 15 किलो वजन कम किया। 

Image credits: Instagram

फैट से फिट हुईं अविका गौर

अविका गौर ने वेटलॉस के लिए कोई स्पेशल प्लान फॉलो नहीं किया। बल्कि उन्होंने वजन घटाने के लिए बेसिक नियम बनाएं जो उनकी फिटनेस का राज बना। 

Image credits: Social Media

आलू खाना अविका को पड़ा भारी

अविका गौर आलू की दीवानी हैं। वह जंक फूड के साथ या फिर घर खाने में आलू खाती थीं। जिससे उनका वजन बढ़ गया था। वेटलॉस के लिए उन्होंने आलू से दूरी बना ली थी। 

Image credits: instagram/ Avika Gor

डाइट प्लान किया चेंज

अविका गौर ने फिट रहने के लिए डाइट प्लान चेंज किया। वह पहले हरी सब्जियों से कतराती थीं लेकिन उन्होंने वेटलॉस के लिए सलाद और रुटीन डाइट लेनी शुरू की। 

Image credits: Social Media

अविका का डाइट प्लान

वेटलॉस के दौरान अविका हरि सब्जियां, मल्टीग्रेन फ्लोर रोटी और ब्राउन राइस लेती थीं। इसके साथ ही वह शाम के खाने में वेजिटेबल जूस लेना पसंद करती थीं। 

Image credits: Instagram

अविका गौर का वर्क रुटीन

अविका गौर ने वेटलॉस के लिए इंटेस वर्कआउट की जगह कॉर्डियो चुना। जो उन्हें हेल्दी रखता था। इसके साथ ही वह 1 घंटे के तक डांस,रनिंग और वेट लिफ्टिंग भी करती थीं। 

Image credits: Instagram

हाइड्रेट रहने के लिए नारियल पानी

अविका गौर ने हाइड्रेट रहने के लिए नारियल पानी का सेवन करती थीं। वहीं कभी-कभी वह ऑक्सीडेंट वाटर भी पीती थीं,जो उन्हें ग्लोइंग स्किन भी देता है। 

Image credits: Social Media

बिना व्रत के सावन के महीने में खाएं ये 7 food, वेट होगा कंट्रोल

ऑफिस में लगेगी फैशनेबल मैम, पहनें Celebs से Casual Blazer आउटफिट्स

कम हाइट की मॉम पर खूब जमेंगे, Alia Bhatt जैसे 8 Outfit Look

साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Tabu के 8 लुक