ऑफिस में लगेगी फैशनेबल मैम, पहनें Celebs से Casual Blazer आउटफिट्स
lifestyle Jul 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
टू लेयर कप सूट ब्लेजर
जाह्नवी कपूर का टू लेयर कप सूट ब्लेजर में क्लासी लग रही हैं। ऐसे लुक को ऑफिस के लिए परफेक्ट चॉइज कहा जा सकता है। ऐसे ब्लेजर आपको 35,000 रु के करीब मिल जाएंगे है।
Image credits: our own
Hindi
लैदर फॉर्मल टू पीस सेट
ऑफिस के लिए 4000 रु तक में लेदर ब्लेजर पेंट खरीद सकती हैं। मार्केट में लेदर फॉर्मल टू पीस सेट के कई डिजाइंस मिल जाएंगे। ब्लेजर के फ्रंट में मॉक पॉकेट लुक को स्टाइलिश बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेट
नेक कॉलर जैकेट लुक के क्या ही कहने। ऑफिस में जैसे ही फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेट पहने जाएंगी लोग आपको अलग ही अंदाज से देखेंगे। 21,000 रु में आपको ये सेट मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
निऑन ब्लेजर ड्रेस
नियॉन ब्लेजर ड्रेस में उर्वशी रौतेला का सिजलिंग लुक देखने लायक है। आप भी इस तरह के ब्लेजर पहन खुद को बॉसी लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बेलबाटम येलो ब्लेजर लुक
पैंट या ट्राउजर छोड़कर सोनाक्षी सिन्हा की तरह बेलबाटम और ब्लेजर पेयर करें। येलो ब्लेजर संग ओपन कर्ल हेयर और ड्रॉप ईयररिंग्स पहन आप खूबसूरत मैम बन जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ओवरसाइज्ड व्हाइट कोट स्कर्ट
आलिया भट्ट ने ओवरसाइज्ड व्हाइट कोट को मैचिंग कलर शॉर्ट स्कर्ट संग पेयर किया है। ऐसा लुक भी ऑफिस के लिए बेस्ट च्वाइज हो सकता है।