Hindi

कम हाइट की मॉम पर खूब जमेंगे, Alia Bhatt जैसे 8 Outfit Look

Hindi

पेंसिल लुक एंब्रॉयडरी स्कर्ट

पार्टी वियर लुक के लिए आलिया भट्ट का पेंसिल एंब्रॉयडरी स्कर्ट लुक वाकई गॉर्जियस है। आप पेंसिल स्कर्ट के साथ स्लीवलेस टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डेनिम ड्रेस

गर्ल्स नाइट आउट के लिए अगर बाहर जा रही हैं तो सिंपल सा डेनिम ड्रेस चुनें। ऐसी ड्रेस हाइट को लंबा दिखा आपको स्टनिंग लुक देंगे। चाहे तो लाइट ड्रॉप ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट ड्रेस

बारिश के मौसम में कंट्रास्ट कलर के पोल्का डॉट ड्रेस खरीदें। आप मैक्सी ड्रेस से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक पसंद कर सकती हैं। रफल ड्रेस का इन दिनों खूब ट्रेंड है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन ब्लैक एंड व्हाइट बॉडीकॉन

कॉकटेल पार्टी के लिए या बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी के लिए आपको घंटों सोचने की जरूरत नहीं है। आप डिफरेंट कलर शेड में मौजूद शॉर्ट सीक्वेंस ड्रेस खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

सर्कल कट बॉडीकॉन

हील वाली सैंडल के साथ आलिया भट्ट की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस पार्टीवियर के लिए बेस्ट चॉइज है। आप मिडिल पार्ट बन के साथ डीसेंट लुक कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

सिजलिंग लुक चाहिए तो आलिया भट्ट की इस ड्रेस को रीक्रिएट करें। मैचिंग लिपस्टिकऔर मिनिमल मेकअप में आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रा-पैंट जैकेट लुक

अगर कुछ डिफरेंट स्टाइल चाहिए तो आलिया भट्ट की तरीका पेंट के साथ ब्रेलेट स्टाइल टॉप कैरी करें। साथ में मैचिंग जैकेट भी पहनें।

Image credits: instagram

साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Tabu के 8 लुक

बारिश में पैर पसार रहा डेंगू, इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

मोमोज ही नहीं मुंह में पानी ला देंगी Nepal की फेमस ये डिशेज

बारिश में Baby को बचाएं इंफेक्शन से, नहलाते समय रखें इन बातों का ध्यान