Hindi

मुस्लिम ना मराठी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से Ira Khan ने क्यों की शादी?

Hindi

आमिर खान की बेटी ने रचाई शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से गुरुवार को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार ग्रैंड वेडिंग की। व्हाइट गाउन में आयरा परी लग रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

पापा आमिर खान संग की एंट्री

आयरा खान ने स्पेशल डे को खास बनाने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने वेडिंग वेन्यू तक पापा आमिर खान संग एंट्री की। बेटी को पराया होता देख पापा आमिर खान इमोश्नल हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

मां रीना दत्ता भी आईं नजर

आयरा ने वेडिंग डे के लिए व्हाइट कलर का सिंपल गाउन चुना था। वहीं आमिर खान ब्लैल थ्री पीस में नजर जाए जबकि रीना दत्ता ने ग्रे कलर की आइवरी वर्क साड़ी पहनी थी। 

Image credits: instagram
Hindi

13 साल बड़े लड़के से रचाई शादी

बता दें, आमिर खान की बेटी आयरा खान केवल 25 साल की हैं जबकि उनके दामाद और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे 38 साल के हैं। वह आयरा के पर्सनल ट्रेनर थे यहीं से दोनों को प्यार हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

मां के साथ नूपुर शिखरे की एंट्री

आयरा खान से इतर मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नूपुर शिखरे ने मां के साथ एंट्री की है। नूपुर ने वेडिंग में सिंपल आउटफिट चुना। वह ग्रे थ्री पीस सूट में नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

संगीत सेरेमनी में जमकर मस्ती

आयरा-नूपुर की शादी से पहले उदयपुर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुए जहां संगीत सेरेमनी में आमिर खान जमकर नाचे। उन्होंने बेटी के लिए स्पेशल पर्फॉर्मेंस भी दी थी। 

Image credits: Social Media
Hindi

3 जनवरी को हुई कोर्ट मैरिज

बता दें, गत 3 जनवरी तो आयरा और नूपुर ने तीन जनवरी को मुंबई साधार तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे। 

Image credits: Social Media
Hindi

13 जनवरी ग्रैंड रिसेप्शन

उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद अब मुंबई में आयरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन में बड़े सेलिब्रिटीज शिरकत कर सकते हैं। 

Image credits: Social Media

शाहरुख़ के मन्नत से महंगा मुकेश अम्बानी का बाथरूम ! ये है कीमत

देसी लुक पर लट्टू हो जाएंगे पतिदेव,पहनें Tamannaah Bhatia के 10 ब्लाउज

श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta के आगे हीरोइन फेल,करोड़ों में नेटवर्थ

लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास के सूट