मुस्लिम ना मराठी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से Ira Khan ने क्यों की शादी?
lifestyle Jan 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
आमिर खान की बेटी ने रचाई शादी
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से गुरुवार को उदयपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के अनुसार ग्रैंड वेडिंग की। व्हाइट गाउन में आयरा परी लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
पापा आमिर खान संग की एंट्री
आयरा खान ने स्पेशल डे को खास बनाने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने वेडिंग वेन्यू तक पापा आमिर खान संग एंट्री की। बेटी को पराया होता देख पापा आमिर खान इमोश्नल हो गए।
Image credits: instagram
Hindi
मां रीना दत्ता भी आईं नजर
आयरा ने वेडिंग डे के लिए व्हाइट कलर का सिंपल गाउन चुना था। वहीं आमिर खान ब्लैल थ्री पीस में नजर जाए जबकि रीना दत्ता ने ग्रे कलर की आइवरी वर्क साड़ी पहनी थी।
Image credits: instagram
Hindi
13 साल बड़े लड़के से रचाई शादी
बता दें, आमिर खान की बेटी आयरा खान केवल 25 साल की हैं जबकि उनके दामाद और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे 38 साल के हैं। वह आयरा के पर्सनल ट्रेनर थे यहीं से दोनों को प्यार हो गया।
Image credits: instagram
Hindi
मां के साथ नूपुर शिखरे की एंट्री
आयरा खान से इतर मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नूपुर शिखरे ने मां के साथ एंट्री की है। नूपुर ने वेडिंग में सिंपल आउटफिट चुना। वह ग्रे थ्री पीस सूट में नजर आए।
Image credits: instagram
Hindi
संगीत सेरेमनी में जमकर मस्ती
आयरा-नूपुर की शादी से पहले उदयपुर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुए जहां संगीत सेरेमनी में आमिर खान जमकर नाचे। उन्होंने बेटी के लिए स्पेशल पर्फॉर्मेंस भी दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
3 जनवरी को हुई कोर्ट मैरिज
बता दें, गत 3 जनवरी तो आयरा और नूपुर ने तीन जनवरी को मुंबई साधार तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
13 जनवरी ग्रैंड रिसेप्शन
उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद अब मुंबई में आयरा खान और नूपुर शिखरे का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन में बड़े सेलिब्रिटीज शिरकत कर सकते हैं।