Aamir Khan B टाउन के अमीर स्टार्स में से एक हैं। 3 दशक तक उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया और एक से बढ़ कर एक फिल्म दिया। हिट फिल्मो के साथ आमिर की प्रॉपर्टी भी बढ़ती गयी।
Aamir को चार नेशनल फिल्म अवार्ड, आठ फिल्म फेयर अवार्ड मिला है। इसके साथ ही भारत सरकार ने साल 2003 में पद्म श्री और साल 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया।
Aamir Khan की संपत्ति 1862 करोड़ रुपये है।आमिर एक मूवी का 100 करोड़ रु चार्ज करते है , लेकिन ये भी कहा जाता है की वह फीस लेने के बजाय फिल्म के प्रॉफिट में एक बड़ा हिस्सा लेते हैं।
आमिर खान ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए आमिर खान 10 से 12 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं।
Beverly Hills (लॉस एंजिल्स) में आमिर की 75 करोड़ की प्रॉपर्टी है। मुंबई के बांद्रा इलाके में आमिर का 60 करोड़ का सी-फेसिंग घर है। पंचघनी में उनकी 2 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।
आमिर खान के गैरेज में एक से एक महंगी कारें है। उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, मर्सिडीज़ जैसी कारें है, जिनकी टोटल कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये है।
आमिर खान का अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम 'आमिर खान प्रोडक्शंस' है। इस बैनर के तले आमिर ने सबसे पहले 'लगान' मूवी बनाई थी जिसे ऑस्कर में एंट्री भी मिली थी।