OMG! Bhumi की फटी ड्रेस इतनी महंगी,खरीद लेंगे 2 Harley-Davidson

Lifestyle

OMG! Bhumi की फटी ड्रेस इतनी महंगी,खरीद लेंगे 2 Harley-Davidson

Image credits: our own
<p>भूमि पेडनेकर अपने बोल्ड अवतार से इंटरनेट का पारा अक्सर हाई कर देती हैं।  एक बार फिर उन्होंने अपने हॉट ऑउटफिट से फैंस को सरप्राइज़ कर दिया । </p>

<p> </p>

<p> </p>

टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया भूमि का ड्रेस

भूमि पेडनेकर अपने बोल्ड अवतार से इंटरनेट का पारा अक्सर हाई कर देती हैं।  एक बार फिर उन्होंने अपने हॉट ऑउटफिट से फैंस को सरप्राइज़ कर दिया । 

 

 

Image credits: our own
<p>भूमि ने वाइट ड्रेप स्कर्ट और ब्रालेट  टॉप में कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट किया है । उनकी  सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी व्हाबी हैं। </p>

<p> </p>

टोन्ड फिगर को किया फ्लॉन्ट

भूमि ने वाइट ड्रेप स्कर्ट और ब्रालेट  टॉप में कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट किया है । उनकी  सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी व्हाबी हैं। 

 

Image credits: our own
<p>भूमि का आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ एक्सपेंसिव भी है। रिपोर्ट के अनुसार उनका ऑउटफिट 3 लाख 86 हज़ार का है। Grace Ling की क्रॉप्ड लेदर की ब्लेजर की कीमत एक लाख 60 हजार रुपये है।</p>

<p> </p>

60 हज़ार की बेल्ट

भूमि का आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ एक्सपेंसिव भी है। रिपोर्ट के अनुसार उनका ऑउटफिट 3 लाख 86 हज़ार का है। Grace Ling की क्रॉप्ड लेदर की ब्लेजर की कीमत एक लाख 60 हजार रुपये है।

 

Image credits: our own

83 हज़ार का पर्स

भूमि के ऑउटफिट के साथ उनका  पर्स भी सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन रहा। उन्होंने मेटल बट चेन क्लच कैरी किया था। अधिकारिक साइट पर इस बैग की कीमत 83 हजार 800 रुपये है

 

Image credits: our own

मेटैलिक मेकअप से किया लुक कम्प्लीट

 भूमि ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए  Christian Louboutin के वाइट शूज पहने और मेटैलिक मेकअप किया है। 

Image credits: our own

नाराज़ हुए फैंस

भूमि की ये ड्रेस पूरी तरह से बोल्ड और हॉट लुक देने के लिए काफी थी। लेकिन फैंस को उनका ये अवतार पसंद  नहीं आया और उन्होंने भूमि की तुलना उर्फी जावेद से कर डाला। 

Image credits: our own

पतिदेव की Heartbeat होगी हाई, पहन कर देखें Mouni Roy स्टाइल साड़ी

गर्मियों में फील करेंगी एकदम फ्रैश, पहनें सेलेब्स जैसे Polka Dot Drees

122 करोड़ नेटवर्थ,11 करोड़ का बंगला,इस Youtuber के आगे फेल है Film Stars

51 की उम्र में नज़र आएंगी पटोला, Try करें चक दे गर्ल Vidya की ड्रेस