OMG! Bhumi की फटी ड्रेस इतनी महंगी,खरीद लेंगे 2 Harley-Davidson
Image credits: our own
टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया भूमि का ड्रेस
भूमि पेडनेकर अपने बोल्ड अवतार से इंटरनेट का पारा अक्सर हाई कर देती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने हॉट ऑउटफिट से फैंस को सरप्राइज़ कर दिया ।
Image credits: our own
टोन्ड फिगर को किया फ्लॉन्ट
भूमि ने वाइट ड्रेप स्कर्ट और ब्रालेट टॉप में कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट किया है । उनकी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट चांदनी व्हाबी हैं।
Image credits: our own
60 हज़ार की बेल्ट
भूमि का आउटफिट स्टाइलिश होने के साथ एक्सपेंसिव भी है। रिपोर्ट के अनुसार उनका ऑउटफिट 3 लाख 86 हज़ार का है। Grace Ling की क्रॉप्ड लेदर की ब्लेजर की कीमत एक लाख 60 हजार रुपये है।
Image credits: our own
83 हज़ार का पर्स
भूमि के ऑउटफिट के साथ उनका पर्स भी सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन रहा। उन्होंने मेटल बट चेन क्लच कैरी किया था। अधिकारिक साइट पर इस बैग की कीमत 83 हजार 800 रुपये है
Image credits: our own
मेटैलिक मेकअप से किया लुक कम्प्लीट
भूमि ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए Christian Louboutin के वाइट शूज पहने और मेटैलिक मेकअप किया है।
Image credits: our own
नाराज़ हुए फैंस
भूमि की ये ड्रेस पूरी तरह से बोल्ड और हॉट लुक देने के लिए काफी थी। लेकिन फैंस को उनका ये अवतार पसंद नहीं आया और उन्होंने भूमि की तुलना उर्फी जावेद से कर डाला।