40 लाख की घड़ी,101 करोड़ नेटवर्थ,इतने अमीर LGS कैप्टन KL राहुल
lifestyle Apr 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
IPL में चमके KL राहुल
KL राहुल IPL में लखनऊ ज्वाइंट्स (LSG) अगुवाई कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में हम आपको इस सुपरस्टार खिलाड़ी की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे।
Image credits: our own
Hindi
अमीर होने के साथ स्टाइलिश हैं KL राहुल
KL राहुल के पास पैसों की कमी नहीं है। वह एक से बढ़कर एक लग्जरी शौक रखते हैं। अमीर होने के साथ वह फैंस के बीच फैशन सेंस को लेकर भी खूब पॉपुलर हैं।
Image credits: our own
Hindi
101 करोड़ के मालिक केएल राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिकेट और एड से केएल राहुल मोटा पैसा कमाते है। इस वक्त उनकी नेटवर्थ लगभग 101 करोड़ रुपए के आसपास है।
Image credits: our own
Hindi
लग्जरी घड़ियों के शौकीन केएल राहुल
केएल राहुल को BCCI सालाना 5 करोड़ सैलरी मिली देती है। साथ ही उन्हें लग्जरी घड़ियों का शौक है। KL के पास 18केरेट Rose Gold Rolex Watches Sky-Dweller वॉच है जो 40 लाख रुपए है।
Image credits: our own
Hindi
लग्जरी कारों से राहुल को प्यार
वॉच के अलावा केएल राहुल को लग्जरी कारों से भी खासा लगाव है। उनके पास Lamborghini Huracan,AudiR8 जैसी गाड़िया हैं। जिनकी कीमत 5 से 2 करोड़ के बीच में है।
Image credits: our own
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से होती मोटी कमाई
अथिया शेट्टी पति केएल राहुल कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं। वह प्यूमा,रेड बुल,टाटा नेक्सन,रियलमी जैसे ब्रांड को कंपनियों के एड करने के लिए मोटी रकम लेते हैं।
Image credits: our own
Hindi
केएल राहुल की प्रॉपर्टी
केएल राहुल ने प्रॉपर्टी में निवेश किया है। उनके पास बैंगलुरू में 70 लाख का अपार्टमेंट तो गोवा में 7000 हजार वर्ग फुट में फैला विला है। जहां पर वह अथिया संग टाइम बिताते हैं।