गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Raashii Khanna के Blouse Design
Hindi

गॉर्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Raashii Khanna के Blouse Design

सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना ने ब्लैक-व्हाइट साड़ी संग नेकलाइन फ्लॉन्ट करते हुए सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है जो सेसी लग रहा है। अगर आप यूनिक पहनना चाहती हैं तो गोल्डन जूलरी के साथ ये वियर करें।

Image credits: insta
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन आउटफिट में जान डाल देते हैं। आप भी स्लीवलेस या फिर फुल स्लीव में राशि खन्ना जैसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये साड़ी-लहंगा दोनों के साथ गजब का लुक देगा।

Image credits: insta
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

राशि खन्ना ने सिल्क बनारसी लहंगे को वेस्टर्न टच देते हुए ब्रालेट पैर्टन पर वन स्ट्रिप ब्लाउज पहना। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो इसे चुनें। चोकर नेकलेस चांद बालियों संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta
Hindi

फेदर स्लीव ब्लाउज डिजाइन

नेट साड़ी के साथ राशि खन्ना का फेदर स्लीव ब्लाउज डिजाइन गजब लग रहा है। आप भी बाजार से 1000-1500 में मिलता-जुलता ब्लाउज खरीद सकती हैं। ये डिजाइन लहंगे के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं।

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपके छोटे ब्रेस्ट हैं तो राशि खन्ना जैसा वी सेमी स्लीव में वी नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। फुल पैर्टन पर ये डिजाइन

Image credits: insta
Hindi

फुल स्लीव वी नेक ब्लाउज

नेट स्लीव के साथ आप भी वी नेक पैर्टन पर आप भी राशि खन्ना का फुल स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल लगने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज की तलाश है तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पैर्टन पर आप राशि खन्ना जैसा ब्लाउज कैरी करें। ये आप रेडीमेड खरीद और टेलर से सिलवा भी सकती हैं। 

Image credits: insta

रोटी,चावल,चीनी से परहेज कर सूर्यकुमार यादव ने घटाया 12KG वजन,जाने डाइट

40 लाख की घड़ी,101 करोड़ नेटवर्थ,इतने अमीर LGS कैप्टन KL राहुल

OMG! Bhumi की फटी ड्रेस इतनी महंगी,खरीद लेंगे 2 Harley-Davidson

पतिदेव की Heartbeat होगी हाई, पहन कर देखें Mouni Roy स्टाइल साड़ी