रोटी,चावल,चीनी से परहेज कर सूर्यकुमार यादव ने घटाया 12KG वजन,जाने डाइट
Hindi

रोटी,चावल,चीनी से परहेज कर सूर्यकुमार यादव ने घटाया 12KG वजन,जाने डाइट

सूर्यकुमार यादव का IPL में जलवा
Hindi

सूर्यकुमार यादव का IPL में जलवा

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। इस वक्त वह बिल्कुल फिट हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनका वजन 12 किलो बढ़ गया था। 

Image credits: insta
जब बढ़ गया था सूर्यकुमार यादव का वजन
Hindi

जब बढ़ गया था सूर्यकुमार यादव का वजन

क्रिकेट में ताकत-स्टेमिना की जरुरत होती है।  खिलाड़ी स्पेशल डाइट को फॉलो करते हैं पर कुछ कारणों से सुर्यकुमार यादव का वजन बढ़ा और उन्हें चर्बी घटाने कम करने के लिए मेहनत करनी पड़ी।

Image credits: insta
सूर्यकुमार यादव ने डाइट से कम किया वजन
Hindi

सूर्यकुमार यादव ने डाइट से कम किया वजन

सूर्यकुमार यादव ने 3 महीने के अंदर 12 किलो वजन किया था। वेटलॉस के लिए वह स्ट्रिक्ट डाइट पर थे। उन्होंने एक भी दिन चीट मील फॉलो नहीं किया था। 

Image credits: insta
Hindi

सूर्यकुमार यादव ने चीनी से बनाई दूरी

वजन कम करने के लिए सूर्यकुमार यादव ने चीनी से दूरी बना ली थी। वह ना चाय में चीनी पीते ना मिठाई खाते। वहीं कॉर्बोहाइड्रेट को कम करने के लिए उन्होंने रोटी-चावल का सेवन कम कर दिया था।

Image credits: insta
Hindi

सूर्यकुमार यादव का डाइट प्लान

गेंहू की जगह सूर्यकुमार यादव रागी-ज्वार की रोटी खाते। खाने में हरी सब्जियां-पनीर टोफू दाल को शामिल किया। वह दिन में 3 बार खाना खाते। नाश्ते में वह अंडों संग प्रोटीन लेना पसंद करते।

Image credits: insta
Hindi

सूर्यकुमार यादव का लंच

वेटलॉस के लिए सूर्यकुमार यादव लंच को हैवी रखते थे। वह दोपहर के खाने में चिकन या फिर ग्रिल्ड फिश खाना पसंद करते थे। रात के वक्त पनीर या फिर कोई सब्जी उनकी डाइट का हिस्सा होती थी।

Image credits: insta
Hindi

नो चीट डे से घटाया वजन

सूर्यकुमार यादव ने वजन कम करने के लिए नो चीट डे अपनाया। वह पूरी तरह से  घर का खाना खाते थें,उन्होंने जंक फूड से लेकर शुगर तक दूरी बना ली थी। 

Image credits: insta

40 लाख की घड़ी,101 करोड़ नेटवर्थ,इतने अमीर LGS कैप्टन KL राहुल

OMG! Bhumi की फटी ड्रेस इतनी महंगी,खरीद लेंगे 2 Harley-Davidson

पतिदेव की Heartbeat होगी हाई, पहन कर देखें Mouni Roy स्टाइल साड़ी

गर्मियों में फील करेंगी एकदम फ्रैश, पहनें सेलेब्स जैसे Polka Dot Drees