खाला-फूफी जलकर हो जाएंगी राख,Eid पर Try करें Aamna Sharif के 8 सूट
Hindi

खाला-फूफी जलकर हो जाएंगी राख,Eid पर Try करें Aamna Sharif के 8 सूट

गोल्डन वर्क शरारा सेट
Hindi

गोल्डन वर्क शरारा सेट

अगर आप कुछ हैवी आउटफिट चाहती हैं आमना शरीफ का गोल्डन वर्क शरारा सेट चुन सकती हैं। साथ में पर्ल जूलरी प्यारी लगेगी। अगर अटायर हैवी है तो मेकअप बिल्कुल सिंपल रखें।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
चिकनकरी एंब्रॉयडरी सूट
Hindi

चिकनकरी एंब्रॉयडरी सूट

फेस्टिवल पर वाइब्रेंट कलर प्यारे लगते हैं। आप भी चिकनकरी फैब्रिक पर आउटफिट चुन सकती हैं। यहां जॉर्जट शरारा के साथ आमना शरीफ ने चिकनकरी वर्क कुर्ती कैरी की है। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
कॉटन कुर्ता सेट
Hindi

कॉटन कुर्ता सेट

आमना शरीफ का कॉटन कुर्ता सेट भी ईद के लिए अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने जालीदार पैंट के साथ ए लाइन कुर्ती, सिल्वर इयररिंग्स-हील्स कैरी की है। वहीं कर्ल हेयर अटायर को कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

गोल्डन वर्क ए लाइन सूट

अगर आप न्यूली वेड हैं तो गोल्डन एंब्रॉयडरी पर आमना शरीफ का ये सूट पहन सकती हैं। जहां हेमेन पैंट के साथ गोल्डन वर्क कुर्ती पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

अगर सेलेब फैशन पसंद हैं तो आमना शरीफ का फुल लेंथ फ्लोरल प्रिंट सूट ट्राई करे। ये कम बजट में शानदार लुक देता है। आप सिल्वर जूलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क शरारा

शरारा के बिना कोई भी फंक्शन अधूरा है। आप भी गोल्डन वर्क पर आमना शरीफ जैसा आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के शरारा सेट 2-3 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

चिकनकरी सूट

ईद  मौके पर आप आमना शरीफ जैसा व्हाइट एंब्रॉयडरी का चिकनकरी सूट कैरी कर सकती हैं। गला बंद डिजाइन में ये सूट बेहद प्यारा लगता है। आप मेटल जूलरी संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

पतली कमर पर फिदा होंगे पतिदेव,पहनें Devoleena Bhattacharjee की 8 साड़ी

पड़ोसन करेगी तांका-झांकी! जब वियर करेंगी Rashmika Mandanna से Blouse

चबी गर्ल्स ईद में लगेंगी सुपर क्यूट,पहन कर देखें हुमा कुरैशी से 8 सूट

खिल उठेगा तन- मन,कैरी करें Nushrratt bharucha के ब्लाउज