पतली कमर पर फिदा होंगे पतिदेव,पहनें Devoleena Bhattacharjee की 8 साड़ी

Lifestyle

पतली कमर पर फिदा होंगे पतिदेव,पहनें Devoleena Bhattacharjee की 8 साड़ी

Image credits: insta- devoleena
<p>सिल्क साड़ी हर इवेंट पर बेस्ट लुक देती है। अगर आपके घर में शादी हैं तो यू  स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ देवोलीना भट्टाचार्या की  साड़ी चुनें। साथ में गोल्डन जूलरी प्यारी लगेगी।</p>

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी हर इवेंट पर बेस्ट लुक देती है। अगर आपके घर में शादी हैं तो यू  स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ देवोलीना भट्टाचार्या की  साड़ी चुनें। साथ में गोल्डन जूलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: insta- devoleena
<p>अगर आप न्यूली वेड हैं तो देवोलीना भट्टाचार्या की थ्रेड वर्क कांजीवरम साड़ी चुन सकती हैं। मार्केट में 2-3 हजार में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। आप गोल्ड लॉन्ग नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।</p>

थ्रेड वर्क कांजीवरम साड़ी

अगर आप न्यूली वेड हैं तो देवोलीना भट्टाचार्या की थ्रेड वर्क कांजीवरम साड़ी चुन सकती हैं। मार्केट में 2-3 हजार में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। आप गोल्ड लॉन्ग नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta- devoleena
<p>आजकल प्लेन साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। आप देवोलीना भट्टाचार्या की इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज खिलेगा। आप ऑक्सीडेंट जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।</p>

प्लेन रेड साड़ी

आजकल प्लेन साड़ियों की डिमांड बढ़ गई है। आप देवोलीना भट्टाचार्या की इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज खिलेगा। आप ऑक्सीडेंट जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta- devoleena

ब्लैक डिजाइनर साड़ी

अगर पार्टी वियर साड़ी की तलाश में है तो देवोलीना भट्टाचार्या की ब्लैक डिजाइनर साड़ी चुन सकती हैं। एक्ट्रेन ने ट्यूब ब्लाउज और ब्लैक चोकर संग इसे स्टाइल किया है।  

Image credits: insta- devoleena

प्रिंटेड वर्क साड़ी

अगर बजट कम है तो आप देवोलीना भट्टाचार्या जैसा प्रिंटेड वर्क साड़ी चुन सकती हैं। ये 1000 रुपए में मिल जाएगी। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ कैरी करें। 

Image credits: our own

देवी प्रिंट साड़ी

देवोलीना भट्टाचार्या की देवी प्रिंट साड़ी आप स्पेशल ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। ये दिखने में बहुत ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक लगती है। बाजार में इस पैर्टन की साड़ी आराम से मिल जाएगी।

Image credits: insta- devoleena

असमी साड़ी

अगर आप हैंडलूम साड़ी पसंद करती हैं देवोलीना भट्टाचार्या की असमी साड़ी चुनें। ये कंफर्टेबल होने के साथ प्यारी लगती है। आप इसे 4-5 हजार में खरीद सकती हैं।

Image credits: insta- devoleena

सीक्वेन वर्क साड़ी

अगल आप सीक्वेन वर्क साड़ी पसंद करती हैं तो देवोलीना भट्टाचार्या की ये साड़ी चुनें। जो दिखने में सिंपल लगने के साथ ही पार्टी वियर लग रही है। 

Image credits: insta- devoleena

पड़ोसन करेगी तांका-झांकी! जब वियर करेंगी Rashmika Mandanna से Blouse

चबी गर्ल्स ईद में लगेंगी सुपर क्यूट,पहन कर देखें हुमा कुरैशी से 8 सूट

खिल उठेगा तन- मन,कैरी करें Nushrratt bharucha के ब्लाउज

जान्हवी, सारा नहीं- साड़ी में बिजली गिराती है पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस