महफिल में दिखेंगी सब अलग,Try करें Aamna Sharif के Trendy Blouse Design
Hindi

महफिल में दिखेंगी सब अलग,Try करें Aamna Sharif के Trendy Blouse Design

V-नेक ब्लाउज
Hindi

V-नेक ब्लाउज

सिल्वर एब्रॉयडरी पर वी नेक को आमना शरीफ ने प्लेटदार शरारा के साथ कैरी किया है। उन्होंने अटायर को ऐलीगेंट रखते हुए नो जूलरी लुक चुना। आप ऐसा ब्लाउज रेडीमेड खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

प्लेन लहंगे के साथ आमना शरीफ ने रेड स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। जहां ब्रालेट पैर्टन को अलग अटैच किया गया है,आप भी टेलर से ये डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
वन स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

ब्रालेट पैर्टन पर आमना शरीफ ने साटन वन स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड 1K में मिल जाएगा। आप लहंगा-साड़ी दोनों संग इसे वियर करें,साथ में अनकट नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

प्लीटेड वी नेक ब्लाउज

स्टाइलिश लुक के लिए आमना शरीफ का प्लीटेड वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज में नीचे की ओर लास्टिक संग प्लीट पड़ी है। उन्होंने ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन बॉर्डर ब्लैक साड़ी के साथ आमना शरीफ का वी नेक सिंपल ब्लाउज का सेसी लुक दे रहा है। उन्होंने मिनिमल लुक के साथ लुक कंप्लीट किया है,आप चोकर-बन संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

घेरदार लहंगे के साथ प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज खिल रहा है। जिसमें पर्ल वर्क किया गया है, आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। साड़ी संग ये ब्लाउज ज्यादा खिलेगा। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

फ्लोर पैटर्न पर आमना शरीफ मिरर वर्क यूनिक लग रहा है। जहां नेक को डीप रखा गया है। वहाीं ब्लाउज के बॉर्डर में मिरर लगे हैं जबकि नीचे बीट्स लगाएं गए हैं। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

टाई नेक ब्लाउज डिजाइन

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन विंटेज ब्लाउज देने के लिए परफेक्ट है। आमना शरीप ने पिंक रफल साड़ी संग बैकलेस टाईनोट ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

वन स्ट्रिप पर आप आमना शरीफ जैसा स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।जहां फ्लावर वर्क है, उन्होंने चोकर नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

AR रिसेप्शन से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, सिंपल लुक में डाल देंगे जान

गोल्डन ड्रेस में सुनहरी परी लगीं राधिका मर्चेंट, छाया रिसेप्शन लुक

अनंत अंबानी के रिसेप्शन से चुनें Trendy एथनिक लुक, ढा देंगी कयामत

अंबानी फंक्शन से दूर 3.18 L की ड्रेस में Wimbledon पहुंची Sonam Kapoor