अनंत अंबानी के रिसेप्शन से चुनें Trendy एथनिक लुक, ढा देंगी कयामत
lifestyle Jul 14 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
नीता अंबानी का रिसेप्शन लुक
अनंत अंबानी के रिसेप्शन फंक्शन में नीता अंबानी पिंक हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। साड़ी में सिल्वर एम्ब्रॉयडरी के साथ ही जरी वर्क भी दिख रहा है।
Image credits: our own
Hindi
डायमंड हार में नीता अंबानी
नीता अंबानी का डायमंड हार लव हर कोई जानता है। बेटे की शादी से लेकर हर फंक्शन में नीता ने डायमंड ज्वेलरी को खास तौर पर वियर किया।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू गोल्डन लहंगा
अनंत अंबानी के रिसेप्शन फंक्शन से आप ब्लू कलर के लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। साथ में डायमंड या फिर कुंदन हार से लुक पूरा करें।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल 3D स्कर्ट
आप कुछ डिफरेंट लुक ट्राई करना चाहत हैं तो फ्लोरल 3D स्कर्ट आपके लिए बेस्ट च्वाइज है। आप इसके साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
आइवरी गोल्ड लहंगा
रॉयल लुक के लिए एक बार आइवरी लहंगे संग गोल्डन सीक्वेन वर्क वाला लहंगा अच्छी चॉइज रहेगा। साथ में ओपन हेयर और डायमंड हार जरूर पेयर करें।
Image credits: our own
Hindi
सीक्वेन स्लिट स्कर्ट
आप पार्टी वियर के लिए सीक्वेन स्लिट स्कर्ट भी पहन सकती हैं। पेंसिल स्कर्ट में लुक फ्लॉन्ट करना बेहद आसान होता है। टोंड गर्ल ऐसा ड्रेस वियर कर स्टनिंग लुक दे सकती हैं।