Lifestyle

अनंत अंबानी के रिसेप्शन से चुनें Trendy एथनिक लुक, ढा देंगी कयामत

Image credits: our own

नीता अंबानी का रिसेप्शन लुक

अनंत अंबानी के रिसेप्शन फंक्शन में नीता अंबानी पिंक हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। साड़ी में सिल्वर एम्ब्रॉयडरी के साथ ही जरी वर्क भी दिख रहा है। 

Image credits: our own

डायमंड हार में नीता अंबानी

नीता अंबानी का डायमंड हार लव हर कोई जानता है। बेटे की शादी से लेकर हर फंक्शन में नीता ने डायमंड ज्वेलरी को खास तौर पर वियर किया। 

Image credits: our own

ब्लू गोल्डन लहंगा

अनंत अंबानी के रिसेप्शन फंक्शन से आप ब्लू कलर के लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। साथ में डायमंड या फिर कुंदन हार से लुक पूरा करें। 

Image credits: our own

फ्लोरल 3D स्कर्ट

आप कुछ डिफरेंट लुक ट्राई करना चाहत हैं तो फ्लोरल  3D स्कर्ट आपके लिए बेस्ट च्वाइज है। आप इसके साथ मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own

आइवरी गोल्ड लहंगा

रॉयल लुक के लिए एक बार आइवरी लहंगे संग गोल्डन सीक्वेन वर्क वाला लहंगा अच्छी चॉइज रहेगा। साथ में ओपन हेयर और डायमंड हार जरूर पेयर करें।

Image credits: our own

सीक्वेन स्लिट स्कर्ट

आप पार्टी वियर के लिए सीक्वेन स्लिट स्कर्ट भी पहन सकती हैं। पेंसिल स्कर्ट में लुक फ्लॉन्ट करना बेहद आसान होता है। टोंड गर्ल ऐसा ड्रेस वियर कर स्टनिंग लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own

अंबानी फंक्शन से दूर 3.18 L की ड्रेस में Wimbledon पहुंची Sonam Kapoor

अनंत अंबानी का श्रीनाथ ब्रोच तो राधिका ने पहना एक्सपेंसिव लविंग ब्रोच

इस पीली चीज का यूज कर बुढ़ापे में भी जवान लगती Aishwarya Rai,करें Try

धीरेंद्र शास्त्री ने पैरों में पहना कुछ खास, गजब हैं हेल्थ बेनिफिट्स