Lifestyle

AR रिसेप्शन से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, सिंपल लुक में डाल देंगे जान

Image credits: our own

यू नेक डीप नेक लाइन ब्लाउज

आइवरी से लेकर सिल्वर तक की साड़ी में आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला यू नेक डीप नेक लाइन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ब्लाउज में आप चाहे तो फुल स्लीव्स पहनें।

Image credits: our own

ब्रालेट गोल्डन ब्लाउज

लुक को रिवीलिंग बनाना है तो आपक डीप कट में ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज भी मिल जाएंगे। आप लहंगा या फिर साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: our own

स्क्वायर नेक ब्लाउज

आजकल नूडल स्ट्रेप में स्क्वायर नेक ब्लाउज का चलन बढ़ गया है। आप चाहें तो ऐसे ब्लाउज में फुल या फिर हाफ स्लीव भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

जालीदार स्लीव ब्लाउज

साटन प्लेन साड़ी के साथ आप जालीदार ब्लाउज भी पहन कर स्टाइलिश दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।

Image credits: our own

फुलस्लीव ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे के साथ आप प्लेन या फिर गोल्डन लेस वाले फुलस्लीव ब्लाउज वियर कर सकती हैं। आगे से डीप स्क्वायर कट ब्लाउज में हैवी ज्वेलरी वियर करें।

Image credits: our own

नेट लूज स्लीव ब्लाउज

पार्टी वियर के लिए नेट लूज स्लीव ब्लाउज भी अच्छी चॉइज है। आप स्ट्रेट स्कर्ट संग भी ऐसा लुक ट्राई करके देखें।

Image credits: our own

डीप वी नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट वाली गर्ल्स फुल या हाफ स्लीव के साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: our own
Find Next One