Lifestyle
आइवरी से लेकर सिल्वर तक की साड़ी में आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला यू नेक डीप नेक लाइन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ब्लाउज में आप चाहे तो फुल स्लीव्स पहनें।
लुक को रिवीलिंग बनाना है तो आपक डीप कट में ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज भी मिल जाएंगे। आप लहंगा या फिर साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
आजकल नूडल स्ट्रेप में स्क्वायर नेक ब्लाउज का चलन बढ़ गया है। आप चाहें तो ऐसे ब्लाउज में फुल या फिर हाफ स्लीव भी कैरी कर सकती हैं।
साटन प्लेन साड़ी के साथ आप जालीदार ब्लाउज भी पहन कर स्टाइलिश दिख सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनना न भूलें।
प्रिंटेड लहंगे के साथ आप प्लेन या फिर गोल्डन लेस वाले फुलस्लीव ब्लाउज वियर कर सकती हैं। आगे से डीप स्क्वायर कट ब्लाउज में हैवी ज्वेलरी वियर करें।
पार्टी वियर के लिए नेट लूज स्लीव ब्लाउज भी अच्छी चॉइज है। आप स्ट्रेट स्कर्ट संग भी ऐसा लुक ट्राई करके देखें।
हैवी ब्रेस्ट वाली गर्ल्स फुल या हाफ स्लीव के साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
गोल्डन ड्रेस में सुनहरी परी लगीं राधिका मर्चेंट, छाया रिसेप्शन लुक
अनंत अंबानी के रिसेप्शन से चुनें Trendy एथनिक लुक, ढा देंगी कयामत
अंबानी फंक्शन से दूर 3.18 L की ड्रेस में Wimbledon पहुंची Sonam Kapoor
अनंत अंबानी का श्रीनाथ ब्रोच तो राधिका ने पहना एक्सपेंसिव लविंग ब्रोच