14 जुलाई को अनंत अंबानी का मंगल उत्सव कार्यक्रम हुआ। राधिका मर्चेंट ने गोल्डन कस्टम लहंगा-साड़ी पहन लुक पूरा किया। साथ ही डायमंड का हैवी हार और बैंगल बेहद प्यारा लग रहा है।
Image credits: instagram
ड्रेस में दिखी लॉन्ग ट्रेन
राधिका मर्चेंट ने Dolce&Gabbana ब्रांड की Alta Moda Sardegna 2024 से गोल्डन ड्रेस चूज की। ड्रेस के साथ लॉन्ग ट्रेन राधिका को रॉयल लुक दे रही है।
Image credits: instagram
गोल्डन कस्टम साड़ी-लहंगा लुक
राधिका मर्चेंट के लुक को देख लग रहा है कि उन्होंने वेडिंग के सभी फंक्शन से हटकर लुक चुना है। कस्टम गोल्डन साड़ी-लहंगा लुक राधिका को मिसेस अंबानी वाले ठाठ दे रहा है।
Image credits: instagram
अनंत अंबानी ने पहना ब्लू सूट
अनंत अंबानी ने रिसेप्शन के लिए ब्लू शिमरी सूट चुना। राधिका और अनंत रिसेप्शन सेरेमनी में बेहद सुंदर दिखे। अनंत अंबानी का ब्रोच लव यहां भी दिखा।
Image credits: instagram
आशीर्वाद समारोह में राधिका मार्चेंट
राधिका मार्चेंट ने आशीर्वाद समारोह में देवी-देवताओं की पेंटिग लुक वाले पिंक लहंगे से लुक पूरा किया था। बालों में कमल का गजरा उनके लुक को अलग बना रहा था।
Image credits: instagram
शादी में पहना आइवरी लहंगा
राधिका मर्चेंट ने शादी में लिए गुजराती स्टाइल लहंगा चुना। लहंगे में सफेद के साथ ही लाल रंग का खास तौर पर इस्तेमाल किया गया था।
Image credits: instagram
गरबा में राधिका लगीं राधा जैसी
वहीं शादी से राधिका ने गरबा नाइट के लिए श्रीनाथ भगवान के प्रिंट वाले पर्पल लहंगे संग गेटअप पूरा किया। कुल मिलाकर राधिका मर्चेंट के सभी लुक एक से बढ़कर एक हैं।