Hindi

अंबानी फंक्शन से दूर 3.18 L की ड्रेस में Wimbledon पहुंची Sonam Kapoor

Hindi

फैशनेबल सोनम कपूर का न्यू लुक

अनंत अंबानी की शादी को मिस करके इस वक्त सोनम कपूर पति आनंद आहूजा के साथ विंबलडन में टेनिस मैच एंजॉय करते दिखीं।
 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

रॉयल लुक में मिसेस आहुजा

लंदन में होने वाले विंबलडन फाइनल में सोनम कपूर बेहद स्टाइलिश और एक्सपेंसिव ड्रेस पहनी हुई थी। सोनम ने  Bottega Veneta outfit ड्रेस में वाकई बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सोनम ने पहनी एक्सपेंसिव ड्रेस

सोनम ने 3.18 की स्ट्राइप शर्ट और स्कर्ट संग लुक पूरा किया। उनके लुक को देखकर वाकई कोई भी कह सकता है सोनम कपूर का फैशन सेंस गजब का है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

गोल्डन हूप्स से लुक किया पूरा

सोनम कपूर ने शर्ट और स्कर्ट लुक के साथ गोल्डन हूप्स कैरी किए। हूप्स सोनम की ड्रेस पर पूरी तरीके से मैच हो रहे हैं और उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

डायमंड रिंग गोल्डन वॉच

सोनम कपूर ने न सिर्फ एक्सपेंसिव ड्रेस पहनी बल्कि गोल्डन कलर की वॉच और डायमंड रिंग से खुद को सजाया। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ब्लैक बैग और हील

सोनम कपूर के टिंडेड सनग्लास पूरे लुक में स्टनिंग फील दे रहे हैं। साथ ही ब्लैक हील और न्यूड लिपिस्टक परफेक्ट मैच लग रहा है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पति आनंत के साथ सोनम कपूर

सोनम कपूर की वायरल पिक्चर में साथ में पति आनंत आहुजा भी दिख रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ क्वलिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

अनंत अंबानी का श्रीनाथ ब्रोच तो राधिका ने पहना एक्सपेंसिव लविंग ब्रोच

इस पीली चीज का यूज कर बुढ़ापे में भी जवान लगती Aishwarya Rai,करें Try

धीरेंद्र शास्त्री ने पैरों में पहना कुछ खास, गजब हैं हेल्थ बेनिफिट्स

Vitamin D की कमी होगी छूमंतर, डाइट में तुरंत शामिल करें ये 8 फल