Lifestyle
पार्टी के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो फ्रंट में नेक को डीप रखते हुए क्रॉस स्ट्रिप में ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइनर लेस पैर्टन पर ज्यादा खिलते हैं।
रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो जिक-जैक फॉर्म में इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां बीच में हुक और नीचे डोरी दी गई हैं। ये स्टाइलिश लगने के साथ फैशनेबल लुक दे रहा है।
स्ट्रेट डिजान में आप बैक को डिजाइनर लुक देते हुए मल्टीपल डोरी ब्लाउज सिलवा सकती हैं। बाजार में ऐसे रेडीमेड भी मिल जाएंगे और आप टेलर से भी ये ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं।
सेसी लुक चाहिए तो हॉल्टर नेक पैर्टन पर इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं,जहां बैक को ओपन रखा जाता है। वहीं नीचे की ओर हुक या फिर डोरी लगवा सकती हैं।
यू नेक पैर्टन पर आप ऐसा बैकलेस ब्लाउज चुनें। जो लहंगा-साड़ी दोनों संग खिलगा। यहां फ्रंट में हुक देते हुए डबर डोरी डिजाइन दी गई है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे।
अलग लुक की तलाश है तो डीप बैकलेस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में जहां फ्रंट में कोटी डिजाइन तो बैक को डीप रखा जाता है। आप कंफर्ट के हिसाब से हुक-डोरी चुन सकती हैं।
टाई नोट ब्लाउज लहंगा दोनों के साथ खिलते हैं। अगर साड़ी सिंपल है तो हैवी लुक के लिए इसे वहीं लहंगा हैवी तो प्लेन फैब्रिक पर ये ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।
मीरा राजपूत ने ब्रालेट पैर्टन का ब्लाउज कैरी किया है,उन्होंने आउटफिट को ग्लैम लुक देते हुए केवल एक डोरी लगवाई हैं जहां खूब सारे लटकन लगे हैं।