महफिल में गिरेंगी हुस्न की बिजलियां, कॉपी करें Fancy Backless Blouse
Hindi

महफिल में गिरेंगी हुस्न की बिजलियां, कॉपी करें Fancy Backless Blouse

क्रॉस स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

क्रॉस स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

पार्टी के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो फ्रंट में नेक को डीप रखते हुए क्रॉस स्ट्रिप में ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइनर लेस पैर्टन पर ज्यादा खिलते हैं। 

Image credits: Pinterest
जिक-जैक ब्लाउज
Hindi

जिक-जैक ब्लाउज

रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो जिक-जैक फॉर्म में इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। जहां बीच में हुक और नीचे डोरी दी गई हैं। ये स्टाइलिश लगने के साथ फैशनेबल लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
मल्टीपल डोरी बैकलेस ब्लाउज
Hindi

मल्टीपल डोरी बैकलेस ब्लाउज

स्ट्रेट डिजान में आप बैक को डिजाइनर लुक देते हुए मल्टीपल डोरी ब्लाउज सिलवा सकती हैं। बाजार में ऐसे रेडीमेड भी मिल जाएंगे और आप टेलर से भी ये ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

सेसी लुक चाहिए तो हॉल्टर नेक पैर्टन पर इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं,जहां बैक को ओपन रखा जाता है। वहीं नीचे की ओर हुक या फिर डोरी लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

यू नेक बैकलेस ब्लाउज

यू नेक पैर्टन पर आप ऐसा बैकलेस ब्लाउज चुनें। जो लहंगा-साड़ी दोनों संग खिलगा। यहां फ्रंट में हुक देते हुए डबर डोरी डिजाइन दी गई है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

डीप बैकलेस ब्लाउज

अलग लुक की तलाश है तो डीप बैकलेस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में जहां फ्रंट में कोटी डिजाइन तो बैक को डीप रखा जाता है। आप कंफर्ट के हिसाब से हुक-डोरी चुन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

टाई नोट ब्लाउज लहंगा दोनों के साथ खिलते हैं। अगर साड़ी सिंपल है तो हैवी लुक के लिए इसे वहीं लहंगा हैवी तो प्लेन फैब्रिक पर ये ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वन डोरी बैकलेस बलाउज

मीरा राजपूत ने ब्रालेट पैर्टन का ब्लाउज कैरी किया है,उन्होंने आउटफिट को ग्लैम लुक देते हुए केवल एक डोरी लगवाई हैं जहां खूब सारे लटकन लगे हैं। 

Image credits: insta

गुरु पूर्णिमा पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें ऐसी 8 Designer Saree

मानसून बन जाएगा रंगीला, चुनें Aishwarya Sharma जैसे 8 Stylish Suit

लैविश लाइफ पसंद करने वाले Hardik pandya के महंगे शौक, जानिए Net Worth

Sawan में लगेंगी खिली-खिली, Try करके देखें Yami Gautam से Ethnic Wear