Lifestyle
शादी से पूजा-पाठ तक रेड साड़ी खूब जंचती है। आप भी गुरू पूर्णिमा के मौके पर प्लेन रेड या शिमरी रेड साड़ी को वी नेक पैर्टन पर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं।
लाइम ग्रीन कलर में पलक तिवारीकी नेट साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये हैवी होने के साथ सेसी लग रही है,आप भी ऐसी साड़ी ब्रालेट या हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग टीमअप करें।
सीक्वेन साड़ी का कोई जवाब नहीं है। ये पार्टी से लेकर पूजा लुक को भी स्टनिंग बनाती है। अनन्या ने सिल्वर साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के टीमअप किया,आप चाहें तो वन स्ट्रिप भी पहन सकती हैं।
सिंपल दिखना है तो सारा अली खान सी प्रिंटेड साड़ी डिजाइन से इंस्प्रिेशन ले सकती है। ये बाजार में 1 हजार के अंदर मलिल जाएगी। मिनिमल लुक और स्लीवलेस ब्लाउज लुक में चार चांद लगाएंगे।
कियारा आडवाणी की ब्लैक साड़ी पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। ये ना ज्यादा हैवी और ना ही एंब्रॉयडरी वर्क। बाजार में 800 में मिलती-जुलती साड़ी मिलेगी,जिसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग चुनें।
कम बजट में अच्छा दिखना है को माधुरी दीक्षित जैसा मिरर वर्क साड़ी-ब्लाउज चुन सकती हैं। उन्होंने डिफरेंट लुक के लिए हैवी लॉन्ग श्रग कैरी किया है। आप भी इसे ऑप्शन बनाएं।
रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की साड़ी को प्लेन या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें। ऑक्सीडेंट जूलरी, स्मोकी आइज लुक में चार चांद लगाएंगी।
मैरिड वुमन पर श्वेता तिवारी की डबल शेड साड़ी भी प्यारी लगेगी। जहां ग्रीन साड़ी में थ्रेड-फ्लावर के साथ नेटेड पल्लू दिया गया है। उन्होंने कॉलर डिजाइन ब्लाउज संग इसे पेयर किया है।