गुरु पूर्णिमा पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें ऐसी 8 Designer Saree
Hindi

गुरु पूर्णिमा पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें ऐसी 8 Designer Saree

रेड साड़ी
Hindi

रेड साड़ी

शादी से पूजा-पाठ तक रेड साड़ी खूब जंचती है। आप भी गुरू पूर्णिमा के मौके पर प्लेन रेड या शिमरी रेड साड़ी को वी नेक पैर्टन पर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
नेट साड़ी डिजाइन
Hindi

नेट साड़ी डिजाइन

लाइम ग्रीन कलर में पलक तिवारीकी नेट साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये हैवी होने के साथ सेसी लग रही है,आप भी ऐसी साड़ी ब्रालेट या हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग टीमअप करें। 

Image credits: instagram
सीक्वेन साड़ी
Hindi

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी का कोई जवाब नहीं है। ये पार्टी से लेकर पूजा लुक को भी स्टनिंग बनाती है। अनन्या ने सिल्वर साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के टीमअप किया,आप चाहें तो वन स्ट्रिप भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

सिंपल दिखना है तो सारा अली खान सी प्रिंटेड साड़ी डिजाइन से इंस्प्रिेशन ले सकती है। ये बाजार में 1 हजार के अंदर मलिल जाएगी। मिनिमल लुक और स्लीवलेस ब्लाउज लुक में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

कियारा आडवाणी की ब्लैक साड़ी पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। ये ना ज्यादा हैवी और ना ही एंब्रॉयडरी वर्क। बाजार में 800 में मिलती-जुलती साड़ी मिलेगी,जिसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

कम बजट में अच्छा दिखना है को माधुरी दीक्षित जैसा मिरर वर्क साड़ी-ब्लाउज चुन सकती हैं। उन्होंने डिफरेंट लुक के लिए हैवी लॉन्ग श्रग कैरी किया है। आप भी इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की साड़ी को प्लेन या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें। ऑक्सीडेंट जूलरी, स्मोकी आइज लुक में चार चांद लगाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

मैरिड वुमन पर श्वेता तिवारी की डबल शेड साड़ी भी प्यारी लगेगी। जहां ग्रीन साड़ी में थ्रेड-फ्लावर के साथ नेटेड पल्लू दिया गया है। उन्होंने कॉलर डिजाइन ब्लाउज संग इसे पेयर किया है। 

Image credits: Instagram

मानसून बन जाएगा रंगीला, चुनें Aishwarya Sharma जैसे 8 Stylish Suit

लैविश लाइफ पसंद करने वाले Hardik pandya के महंगे शौक, जानिए Net Worth

Sawan में लगेंगी खिली-खिली, Try करके देखें Yami Gautam से Ethnic Wear

सुंदरी बन इतराएंगी आप, चुनें Aishwarya Rai Bachchan से 9 Trendy Suit