गुरु पूर्णिमा पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें ऐसी 8 Designer Saree
lifestyle Jul 21 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
रेड साड़ी
शादी से पूजा-पाठ तक रेड साड़ी खूब जंचती है। आप भी गुरू पूर्णिमा के मौके पर प्लेन रेड या शिमरी रेड साड़ी को वी नेक पैर्टन पर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट साड़ी डिजाइन
लाइम ग्रीन कलर में पलक तिवारीकी नेट साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये हैवी होने के साथ सेसी लग रही है,आप भी ऐसी साड़ी ब्रालेट या हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
सीक्वेन साड़ी का कोई जवाब नहीं है। ये पार्टी से लेकर पूजा लुक को भी स्टनिंग बनाती है। अनन्या ने सिल्वर साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के टीमअप किया,आप चाहें तो वन स्ट्रिप भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
सिंपल दिखना है तो सारा अली खान सी प्रिंटेड साड़ी डिजाइन से इंस्प्रिेशन ले सकती है। ये बाजार में 1 हजार के अंदर मलिल जाएगी। मिनिमल लुक और स्लीवलेस ब्लाउज लुक में चार चांद लगाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी
कियारा आडवाणी की ब्लैक साड़ी पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। ये ना ज्यादा हैवी और ना ही एंब्रॉयडरी वर्क। बाजार में 800 में मिलती-जुलती साड़ी मिलेगी,जिसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क साड़ी
कम बजट में अच्छा दिखना है को माधुरी दीक्षित जैसा मिरर वर्क साड़ी-ब्लाउज चुन सकती हैं। उन्होंने डिफरेंट लुक के लिए हैवी लॉन्ग श्रग कैरी किया है। आप भी इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
रफल साड़ी
रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की साड़ी को प्लेन या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें। ऑक्सीडेंट जूलरी, स्मोकी आइज लुक में चार चांद लगाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड साड़ी
मैरिड वुमन पर श्वेता तिवारी की डबल शेड साड़ी भी प्यारी लगेगी। जहां ग्रीन साड़ी में थ्रेड-फ्लावर के साथ नेटेड पल्लू दिया गया है। उन्होंने कॉलर डिजाइन ब्लाउज संग इसे पेयर किया है।