फंक्शन सभी पूछेंगे उम्र,जब पहनेंगी Raveena Tandon के आउटफिट
Hindi

फंक्शन सभी पूछेंगे उम्र,जब पहनेंगी Raveena Tandon के आउटफिट

डिजाइर स्कर्ट विद ब्लाउज
Hindi

डिजाइर स्कर्ट विद ब्लाउज

ग्रीन डिजाइन स्कर्ट संग रवीना टंडन ने मिरर वर्क ब्लाउज और फ्लोरल श्रग पहना है। आप भी ऐसा लुक पा सकती हैं। लाइट मेकअप के साथ ये ड्रेस में अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: insta
सीक्वेंस साड़ी
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

रवीना टंडन की सीक्वेंस साड़ी मैरिड-अनमैरिड दोनों पर खिलेगी। कम बजट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये साड़ी बेस्ट लगेगी। 

Image credits: insta
ड्रिप्ड ड्रेस
Hindi

ड्रिप्ड ड्रेस

ड्रिप्ड ड्रेस ट्रेंड में है। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो रवीना की ड्रेस से इंसिप्रेशन लें। आप भी स्कर्ट को ब्रालेट ब्लाउज और ब्लेजर संग वियर कर डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नेट साड़ी

सिल्वर नेट साड़ी में रवीना टंडन कहर ढा रही हैं। आप भी वेडिंग पार्टी के लिए इस पैटर्न की साड़ी बॉय कर सकती हैं। मार्केट में 2-3 हजार के अंदर नेट साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

अगर घर में शादी है और एथनिक पहनना चाहती है तो रवीना की तरह मिरर वर्क लहंगा चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने कॉलर नेक फुल स्लीव ब्लाउज चुना है जो अटायर को यूनिक बना रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

को आर्ड सेट

अगर सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो रवीना टंडन का को-आर्ड सेट पहनें। मिनिमल ज्वेलरी और साइड मेकअप के साथ ये लुक खिलेगा। मार्केट में इस पैर्टन के को-आर्ड आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

पफ स्लीव मैक्सी ड्रेस

रवीना टंडन पफ स्लीव मैक्सी ड्रेस में हसीन लग रही है। किटी पार्टी और इवेंट में आप इसे कैरी कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप संग ये आउटफिट खिलेगा। 1000-1500 में ये ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

बनारसी लहंगा

आप फंक्शन के लिए रवीना के बनारसी लहंगे को भी ऑप्शन बना सकती हैं। हैवी इयररिंग्स और सेटल मेकअप के साथ लुक खिलेगा। लहंगा हैवी लुक देता है तो डार्क मेकअप करने से बचें। 

Image credits: insta

आज है बसंत पंचमी - पहने ये वाली पीली साड़ी

भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग,पहनें10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

इस देश में 1 साल तक मनाया जाता है Valentine's Day, खास है परपंरा

Bf की आंखो का बनेंगी नूर ! स्टाइल करें पवित्र पुनिया के लहंगे