Lifestyle
ग्रीन डिजाइन स्कर्ट संग रवीना टंडन ने मिरर वर्क ब्लाउज और फ्लोरल श्रग पहना है। आप भी ऐसा लुक पा सकती हैं। लाइट मेकअप के साथ ये ड्रेस में अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
रवीना टंडन की सीक्वेंस साड़ी मैरिड-अनमैरिड दोनों पर खिलेगी। कम बजट में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये साड़ी बेस्ट लगेगी।
ड्रिप्ड ड्रेस ट्रेंड में है। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो रवीना की ड्रेस से इंसिप्रेशन लें। आप भी स्कर्ट को ब्रालेट ब्लाउज और ब्लेजर संग वियर कर डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं।
सिल्वर नेट साड़ी में रवीना टंडन कहर ढा रही हैं। आप भी वेडिंग पार्टी के लिए इस पैटर्न की साड़ी बॉय कर सकती हैं। मार्केट में 2-3 हजार के अंदर नेट साड़ी मिल जाएगी।
अगर घर में शादी है और एथनिक पहनना चाहती है तो रवीना की तरह मिरर वर्क लहंगा चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने कॉलर नेक फुल स्लीव ब्लाउज चुना है जो अटायर को यूनिक बना रहा है।
अगर सिंपल-सोबर लुक चाहती हैं तो रवीना टंडन का को-आर्ड सेट पहनें। मिनिमल ज्वेलरी और साइड मेकअप के साथ ये लुक खिलेगा। मार्केट में इस पैर्टन के को-आर्ड आराम से मिल जाएंगे।
रवीना टंडन पफ स्लीव मैक्सी ड्रेस में हसीन लग रही है। किटी पार्टी और इवेंट में आप इसे कैरी कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप संग ये आउटफिट खिलेगा। 1000-1500 में ये ड्रेस मिल जाएगी।
आप फंक्शन के लिए रवीना के बनारसी लहंगे को भी ऑप्शन बना सकती हैं। हैवी इयररिंग्स और सेटल मेकअप के साथ लुक खिलेगा। लहंगा हैवी लुक देता है तो डार्क मेकअप करने से बचें।