बसंत पंचमी में पीले रंग का खास महत्व होता है। महिलाऐं इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना पसंद करती हैं।
आज के दिन अगर आप पीली साड़ी पहनना चाहती हैं तो लिए स्लाइड में दिख रहे बी टाउन सेलेब्स के स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं।
शिल्पा शेट्टी ने प्लेन पीली साड़ी पहनी है। मेकअप भी मिनिमल है, इस तरह की साड़ी लोकल मार्किट में 1000 रूपये तक आसानी से मिल जाएगी।
आलिया ने पीली रंग की शेडेड साड़ी पहनी है। मिनिमल मेकअप में वो सोबर दिख रही हैं। इस स्टाइल को कॉपी कर आप ग्रेसफुल लगेंगी।
अगर आप पूजा के लिए थोड़ी हेवी वर्क साड़ी ढूंढ रही हैं तो तमन्ना भाटिया की ये साड़ी बेस्ट है। आप इसके साथ जूड़ा बनाकर ट्रेडिशन गोल्ड ज्वेलरी के साथ कैरी करें बहुत सुंदर लगेंगी।
जान्हवी ने पीले रंग की साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज पेयर किया है। बसंत पंचमी के साथ साथ हल्दी फंकशन के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी।
शिफॉन की इस साड़ी पर हल्की कढ़ाई है। इसके साथ आप मोतियों का सेट कैरी करें बेहतरीन लगेंगी।