Lifestyle

आज है बसंत पंचमी -पहने ये वाली पीली साड़ी

Image credits: our own

पीले रंग का खास महत्व

बसंत पंचमी में पीले रंग का खास महत्व होता है।  महिलाऐं इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना पसंद करती हैं। 

Image credits: our own

सेलेब्स स्टाइल करें कॉपी

आज के दिन अगर आप पीली साड़ी पहनना चाहती हैं तो लिए स्लाइड में दिख रहे बी टाउन सेलेब्स के स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

प्लेन शिफॉन साड़ी

शिल्पा शेट्टी ने प्लेन पीली साड़ी पहनी है।  मेकअप भी मिनिमल है, इस तरह की साड़ी लोकल  मार्किट में 1000 रूपये तक आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: stockphoto

शेडेड साड़ी

आलिया ने पीली रंग की शेडेड साड़ी पहनी है।  मिनिमल मेकअप में वो सोबर दिख रही हैं। इस स्टाइल को कॉपी कर आप ग्रेसफुल लगेंगी। 

 

Image credits: our own

एम्ब्रॉइडरड साड़ी

अगर आप पूजा के लिए थोड़ी हेवी वर्क साड़ी ढूंढ रही हैं तो तमन्ना भाटिया की ये साड़ी बेस्ट है।  आप इसके साथ जूड़ा बनाकर ट्रेडिशन गोल्ड ज्वेलरी के साथ कैरी करें बहुत सुंदर लगेंगी। 

Image credits: our own

पीली सिल्क साड़ी

जान्हवी ने पीले रंग की साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज पेयर किया है। बसंत पंचमी के साथ साथ हल्दी फंकशन के लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी। 

 

 

Image credits: our own

शिफॉन पीली साड़ी

शिफॉन की इस साड़ी पर हल्की कढ़ाई है।  इसके साथ आप मोतियों का सेट कैरी करें बेहतरीन लगेंगी। 

Image credits: our own

भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग,पहनें10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

इस देश में 1 साल तक मनाया जाता है Valentine's Day, खास है परपंरा

Bf की आंखो का बनेंगी नूर ! स्टाइल करें पवित्र पुनिया के लहंगे 

कहीं सजा,कहीं अरेस्ट,इन देशों में Valentine's Day मनाने पर पाबंदी