Lifestyle

भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग,पहनें10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Image credits: social media

लीफ डिजाइन ब्लाउज

सिंपल-सोबर लुक के लिए आप लीफ डिजाइन ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साड़ी के साथ ये ब्लाउज खिलते हैं। आप चाहे तो लंहग और स्कर्ट के साथ भी इसे वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own

वन स्ट्रिप ब्लाउज

ब्रालेट पैटर्न पर वन स्ट्रिप ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप फ्लोरल प्रिंट में ये ब्लाउज डिजाइन सिलवाएं। जिसे मैचिंग और कंट्रास्ट दोनों साड़ी संग वियर किया जा सकता है। 

Image credits: our own

ब्रालेट ब्लाउज

अगर आपके स्मॉल बस्ट है तो ब्रालेट ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे आप लहंगा-साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: our own

स्लीवलेस ब्लाउज

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना नहीं पसंद है तो आप कियारा आडवाणी तरह स्लीवलेस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकत हैं। यूनिक लुक के लिए हैंगिंग स्लीव्स लगवा सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ब्लाउज खिलेगा।

Image credits: our own

पर्ल डिजाइन ब्लाउज

आप ब्राइड टू बी हैं तो फंक्शन के लिए पर्ल डिजाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जंचते हैं। रेडीमेड इस ब्लाउज के कई पैटर्न आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप भी रेडीमेड ऐसा ब्लाउज खरीद सकती हैं। ये फैशनेबल और स्टाइलिश लगने के साथ कमाल का लुक देते हैं। 

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज साड़ी को गॉर्जियस बनाते हैं। ग्लैमरस लुक चाहिए तो ये ब्लाउज जरूर ट्राई करें। आप मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। नेक में हैवी नेकलेस वियर करें। 

Image credits: our own

स्टोन वर्क ब्लाउज

स्टोन वर्क ब्लाउज मार्केट में मिल जाएंगे। अगर घर में शादी है तो ये ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ये अलग लगने के साथ ही स्टनिंग लगती हैं और आपको ज्वेलरी पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: our own

इस देश में 1 साल तक मनाया जाता है Valentine's Day, खास है परपंरा

Bf की आंखो का बनेंगी नूर ! स्टाइल करें पवित्र पुनिया के लहंगे 

कहीं सजा,कहीं अरेस्ट,इन देशों में Valentine's Day मनाने पर पाबंदी

नाइट क्लब में प्यार,फिर ऐसे Hardik Pandya ने नताशा को किया प्रपोज