45+ में भी लगेगा हॉटनेस का तड़का, जब पहनेंगी Malaika Arora के ब्लाउज
lifestyle Dec 19 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
वी नेक ब्लाउज
साड़ी हो या लहंगा दोनों को डिफरेंट लुक देने के लिए वी नेक लेस ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। मलाइका ने गोल्डन वी नेक ब्लाउज को हैवी चोकर नेकलेस संग पेयर किया है।
Image credits: Getty
Hindi
टर्टल नेक ब्लाउज
प्रिंटेड साड़ी के साथ टर्टल नेक ब्लाउज का क्या ही कहना। मलाइका ने ब्लैक टर्टल नेक ब्लाउज को हैवी ज्वेलरी और बन के सपहना है। आप किसी भी प्रिंटेड साड़ी को इस ब्लाउज संग पहन सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रास्पेरेंट स्लीव ब्लाउज
अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हो ये ब्लाउज डिजाइन आपके लिए है। मलाइका ने गोल्डन ब्लाउज को ट्रास्पेरेंट स्लीव और हैवी इयरिरंग्स के साथ पहना है।
Image credits: Getty
Hindi
लॉन्ग ब्रालेट बलाउज
लॉन्ग ब्रालेट बलाउज लहंगे के साथ ज्यादा अच्छे लगते हैं। ये लहंगे को सेसी लुक देते हैं और ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं होते। आप इस ब्लाउज को वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ऑफशोल्डर ब्लाउज
थाई स्लिट स्कर्ट के साथ मलाइका ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस ने न्यूज मेअकप और लाइटवेट इय़ररिंग्स चुना। आप इस ब्लाउज को साड़ी संग पहनें। वहीं चोकर नेकलेस अलग लुक देगा।
Image credits: Getty
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
2023 में स्लीवलेस ब्लाउज खूब पसंद किए गए। आप भी मलाइका की तरह स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और बेल्ट के साथ पल्लू को अलग टच दें। यकीन मानिए इस आउटफिट में आप अप्सरा लगेंगी।
Image credits: Getty
Hindi
बटरफ्लाई ब्लाउज
मलाइका स्ट्रिप बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन में ेबेहद हॉट लग रही हैं। लॉन्ग इयरिरंग्स अटायर को फ्यूजन लुक दे रहा है। आप लहंगे और स्कर्ट के साथ ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आइवरी ब्लाउज डिजाइन
ट्यूब स्लीवलेस आइवरी ब्लाउज में मलाइका हुस्न परी लग रही है। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस संग ब्लाउज को अलग लुक दिया है। आप वेडिंग फंक्शन के लिए इसे ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं।