800 Cr का पैलेस, मिलियन डॉलर के मालिक हैं नवाबी एक्टर Saif Ali Khan
lifestyle Aug 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सैफ अली खान जन्मदिन
एक्टर सैफ अली खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। नवाबी एक्टर की नेटवर्थ सुन किसी के भी होश उड़ सकते हैं। आइए जानते हैं सैफ अली खान की नेटवर्थ के बारे में।
Image credits: instagram
Hindi
150 कमरों का पटौदी पैलेस
1935 में बनकर तैयार पटौदी पैलेस में 150 कमरे हैं। रिपोर्ट्स की मानें पटौदी पैलेस की कीमत 800 करोड़ तक है। बड़े स्वीमिंग पूल के साथ ही यहां एंटीक पीस भी देखने को मिलते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नवाबी पैलेस हुआ रिनोवेट
10 एकड़ में फैले पटौदी पैलेस को सैफ अली खान ने दोबारा रिनोवेट कराया। शानदार पैलेस के हर कोने से नवाबी रुबाब झलकता है।
Image credits: instagram
Hindi
सैफ अली खान का कार कलेक्शन
सिर्फ नवाबी घर ही नहीं सैफ अली खान के पास बेहतरीन कार कलेक्शन भी है। मर्सिडीज बेंज, लैंड रोवर डिफेंडर, ऑडी क्यू7 और जीप रैंगलर कार का बेहतरीन कलेक्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक सैफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ है। सैफ की कुल संपत्ति 5000 करोड़ के आसपास है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान साल में 30 करोड़ तक कमा लेते हैं। ये कमाई उनकी फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है।
Image credits: instagram
Hindi
बांद्रा में करोड़ों का घर
सैफ अली खान और करीना की संपत्ति में मुंबई का आलीशान घर भी शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो घर की कीमत 103 करोड़ तक है।