54 में दिखेंगी 24 जैसी जवान, कैरी करें Manisha Koirala जैसे सलवार सूट
Hindi

54 में दिखेंगी 24 जैसी जवान, कैरी करें Manisha Koirala जैसे सलवार सूट

मनीषा कोइराला बर्थडे
Hindi

मनीषा कोइराला बर्थडे

16 अगस्त को बॉलीवुड सुपरस्टार मनीषा कोइराला 54 साल की हो गई हैं। वह एक्टिंग के साथ फैशन के लिए भी फेमस है। इसी बीच हम आपके लिए उनका सूट कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta-m_koirala
सिल्क सलवार सूट
Hindi

सिल्क सलवार सूट

अगर सिल्क फैब्रिक पसंद हैं तो मनीषा कोइराला सा सलवार सूट सिलवा सकती है। ये फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल लुक देने के लिए बेस्ट है। आप हैवी इयररिंग्स संग लुक पूरा करें। 

Image credits: insta-m_koirala
मैटेलिक सूट सलवार
Hindi

मैटेलिक सूट सलवार

मैटेलिक फैब्रिक फेस्टिवल से पार्टी तक शानदर लुक देता है। मनीषा कोइराला ने मैटेलिक गोल्डन कुर्ती को येलो शरारा और मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

आलिया कट सूट

मनीषा कोइराला का ये सूट बेहद खास है। जहां कलीदार हैवी एंब्रॉयडरी कुर्ती को उन्होंने घेरदार गरारा के साथ पहना है। गरारा में मल्टीकलर बॉर्डर दिया गया है। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

चिकनकारी सूट

चिकनकारी सूट में मनीषा कोइराला कयामत ढा रही हैं। अगर आप ज्यादातर सिंपल सूट पहनती हैं तो इससे इंस्प्रिेशन लें। ऐसा सूट खरीदने के लिए 1-2 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

शरारा सेट

शरारा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। अगर हैवी सूट की तलाश में है मनीषा कोइराला सा शरारा चुनें। उन्होंने जैकेट डिजाइन कुर्ती पहनी हैं जो स्टाइलिश लुक दे रही है। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

पाकिस्तानी सूट

वेलवेट पैर्टन पर मनीषा कोइराला का पाकिस्तानी सूट फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। ये थोड़ा महंगा होगा लेकिन शानदार फिटिंग देगा। आप चोकर नेकलेस संग इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

फ्रॉक सूट

आजकल फ्रॉक सूट काफी डिमांड है। मनीषा कोइराल की तरह बाजार में इस पैर्टन के कई डिजाइन 1-2k के अंदर मिल जाएंगे। जिसे आप फेस्टिवल में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta-m_koirala

झीनी साड़ी भी दिखेगी भारी, वियर करें 8 Latest Blouse Design

गंभीर कब्ज से लेकर शुगर तक, सबकी छुट्टी कर देगा रोजाना नाशपाती का सेवन

मलेरिया पीड़ितों के लिए जहर से कम नहीं ये चीजें, भूलकर भी न करें सेवन

बज जाएगी दिलों में घंटी! चुनें कांटा गर्ल Shefali Jariwala सी 8 Dress