Lifestyle

झीनी साड़ी भी दिखेगी भारी, वियर करें 8 Latest Blouse Design

Image credits: Instagram

नेटेड ब्लाउज डिजाउन

ट्राइंगल शेप पर आप नेटेड ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं। ये किसी भी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है। अगर साड़ी ब्लैक है तो जूलरी सिल्वर टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest

क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन

दिव्या खोसला का क्रॉस नेक ब्लाउज फैशनेबल लुक दे रहा है। अगर आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो आप राखी पर प्लेन-हैवी साड़ी संग ऐसा ब्लाउज स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट है तो वी नेक ब्लाउज कैरी करें। शिल्पा शेट्टी ने थाई स्लिट साड़ी को रॉयल लुक देते हुए इसे ऑप्शन बनाया है। आप इसे प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: Instagram

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जो हर साड़ी को परफेक्ट लुक देता है। कृति सेनन में प्रिंटेड साड़ी के साथ इसे पेयर किया है। 

Image credits: Instagram

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी में रवीना टंडन कमाल लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए नेट पैर्टन पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो वन स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। ये ट्यूब डिजाइन में तैयार किया जाता है। आप लहंगा-साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। अगर आप हमेशा सिंपल साड़ी पहनती हैं तो सोबर लुक को फैशनेबल बनाने के लिए इस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ब्रालेट ब्लाउज

संबुर तौकीर का ब्रालेट ब्लाउज यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और शानदार लुक दे रहा है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप करें। 

Image credits: Instagram

गंभीर कब्ज से लेकर शुगर तक, सबकी छुट्टी कर देगा रोजाना नाशपाती का सेवन

मलेरिया पीड़ितों के लिए जहर से कम नहीं ये चीजें, भूलकर भी न करें सेवन

बज जाएगी दिलों में घंटी! चुनें कांटा गर्ल Shefali Jariwala सी 8 Dress

क्लासिक लुक की होगी तारीफ, Try करें Ananya Panday सी 8 चुनिंदा Saree