Lifestyle
ट्राइंगल शेप पर आप नेटेड ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं। ये किसी भी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है। अगर साड़ी ब्लैक है तो जूलरी सिल्वर टीमअप करें।
दिव्या खोसला का क्रॉस नेक ब्लाउज फैशनेबल लुक दे रहा है। अगर आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो आप राखी पर प्लेन-हैवी साड़ी संग ऐसा ब्लाउज स्टाइल करें।
हैवी ब्रेस्ट है तो वी नेक ब्लाउज कैरी करें। शिल्पा शेट्टी ने थाई स्लिट साड़ी को रॉयल लुक देते हुए इसे ऑप्शन बनाया है। आप इसे प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर अप्सरा लग सकती हैं।
वेलवेट ब्लाउज डिजाइन हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जो हर साड़ी को परफेक्ट लुक देता है। कृति सेनन में प्रिंटेड साड़ी के साथ इसे पेयर किया है।
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी में रवीना टंडन कमाल लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए नेट पैर्टन पर ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज ऑप्शन बना सकती हैं।
आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो वन स्ट्रिप ब्लाउज चुनें। ये ट्यूब डिजाइन में तैयार किया जाता है। आप लहंगा-साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए इसे चुन सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज आउटफिट में जान डाल देते हैं। अगर आप हमेशा सिंपल साड़ी पहनती हैं तो सोबर लुक को फैशनेबल बनाने के लिए इस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं।
संबुर तौकीर का ब्रालेट ब्लाउज यंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। ये ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है और शानदार लुक दे रहा है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप करें।