मलेरिया पीड़ितों के लिए जहर से कम नहीं ये चीजें, भूलकर भी न करें सेवन
Hindi

मलेरिया पीड़ितों के लिए जहर से कम नहीं ये चीजें, भूलकर भी न करें सेवन

मलेरिया के मामलों में वृद्धि
Hindi

मलेरिया के मामलों में वृद्धि

बारिश के मौसम में लगातार मलेरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ये एक खतरनाक बीमारी है जो जान ले सकती हैं। इसलिए इस मौसम में मच्छरों से बचाव जरूरी है। 

Image credits: Freepik
मलेरिया में न करें इन चीजों का सेवन
Hindi

मलेरिया में न करें इन चीजों का सेवन

मलेरिया से पीड़िता लोग हमेशा इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए क्या नहीं। ऐसे में अगर आप भी कन्फ्यूज हैं तो इन फूड्स के बिल्कुल दूरी बना लें। 

Image credits: Freepik
रेड मीट
Hindi

रेड मीट

मलेरिया होने पर बीफ, हॉग और लैंब जैसे रेड मीट से बचना चाहिए। इनमें बहुत अधिक वसा होती है और इन्हें पचाना मुश्किल हो सकता है। जिससे इम्युन सिस्टम कमजोर होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पाइसी फूड

अगर आपको मलेरिया है, तो मसालेदार भोजन जैसे कि तीखी मिर्च, मिर्च पाउडर और करी से बचें। ये भोजन पाचन तंत्र को परेशान कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पैक्ड फूड

आपको प्रोसेस्ड फूड जैसे पैक किए गए स्नैक्स और डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए। इसमे अत्यधिक चीनी और नमक पाया जाता है जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है। 

Image credits: Getty
Hindi

खट्टे फल

संतरे, अंगूर और नींबू जैसे खट्टे फलों से दूर रहें। ये फल पाचन तंत्र को परेशान कर सकते हैं, जिससे मतली और उल्टी जैसे लक्षण हो सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैफीन

कॉफी, चाय और एनर्जी ड्रिंक जैसे कैफीन का सेवन मलेरिया पीड़ित को नहीं करना चाहिए। ये बॉडी की डिहाइड्रेट करने के साथ नींद न आने पर परेशानी का सबब बनते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉ फूड

मलेरिया में मांस, अंडे और समुद्री भोजन जैसे कच्चे या अधपके खाद्य पदार्थ खाने से बचना चाहिए। इसमें कई तरह के बैक्टिरिया होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।

Image credits: Pinterest

बज जाएगी दिलों में घंटी! चुनें कांटा गर्ल Shefali Jariwala सी 8 Dress

क्लासिक लुक की होगी तारीफ, Try करें Ananya Panday सी 8 चुनिंदा Saree

रक्षाबंधन पर हीरोइन जैसी दिखेंगी आप,चुने Vidya Balan सी 8 साड़ी

स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi का अलग अंदाज, पगड़ी-आउटफिट रही बेहद खास