Lifestyle

गंभीर कब्ज से लेकर शुगर तक, सबकी छुट्टी कर देगा रोजाना नाशपाती का सेवन

Image credits: social media

मीडियम साइज के नाशपाती में न्यूट्रिएंट्स

102 कैलोरी
27g कार्बोहाइड्रेट
0.2 g फैट
6 g फाइबर
0.6 g प्रोटीन
1 मिलीग्राम सोडियम
17 g शुगर।

Image credits: social media

कब्ज भगाता है नाशपाती

NCBI में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार नाशपाती में पाया जाने वाला पेक्टिन लोगों में कब्ज के लक्षणों को कम करता है। यानी नाशपाती का सेवन कब्ज सहित पेट की कई समस्याओं को दूर करता है।  

Image credits: social media

कैंसर को देता है मात

नाशपाती खाने से शरीर का इंफ्लामेशन कम होता है। इससे इंफेक्शन कम होने के साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा कम होता है। 

Image credits: social media

टाइप 2 डायबिटीज का खतरा होता है कम

नाशपाती में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है। टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए रोजाना नाशपाती का सेवन फायदेमंद होता है।

Image credits: social media

स्ट्रोक का खतरा होता है कम

साइंस डायरेक्ट नाम की पत्रिका की मानें तो रोजाना नाशपाती खाने से स्ट्रोक का खतरा कई गुना कम हो जाता है। स्टडी में भी ये बात सामने आ चुकी है।

Image credits: social media

फ्रोजन पीयर का न करें इस्तेमाल

आपको हमेशा फ्रेश नाशपाती ही खानी चाहिए। फ्रोजन नाशपाती या फिर नाशपाती जूस पीने से पोषक तत्वों में कमी हो सकती है। आजकल नाशपाती का सीजन है तो आप आसानी से खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media
Find Next One