कॉकटेल पार्टी में छा जाएंगी Diva बन, चुनें Ananya Panday जैसी 8 Dress
Image credits: instagram/Ananya Panday
ऑफ शोल्डर रेड हॉट ड्रेस
फर्स्ट डेट के लिए अगर कुछ खास सलेक्ट कर रही हैं तो अनन्य पांडे की मिनी ऑफ़ शोल्डर रेड ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी ड्रेस के साथ मैचिंग चोकर कैरी करें।
Image credits: instagram/Ananya Panday
ग्रीन सिल्वर मिनी ड्रेस
ग्रीन और सिल्वर रंग से सजी हुई यह मिनी ड्रेस कॉकटेल पार्टी की जान बन सकती है। अगर आपको मिनी ड्रेस पसंद है तो ऐसी ड्रेस पहन मैचिंग स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनना न भूलें।
Image credits: instagram/Ananya Panday
प्रिंटेड बॉडीकॉन ड्रेस
जंगल थीम या फिर फ्लोरल प्रिंट वाले बॉडीकॉन ड्रेस मानसून के मौसम में खूब पसंद किए जाते हैं। आपको ऐसे ड्रेस 2000 रुपये के अंदर आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: instagram/Ananya Panday
हॉल्टर नेक ड्रेस
टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करने के लिए स्लिम गर्ल्स हॉल्टर नेकलाइन वाली ट्रेडी ड्रेस पहन सकती हैं। ऐसी ड्रेस सुपर हॉट और सेक्सी अपीयरेंस के लिए पसंद की जाती हैं।
Image credits: instagram/Ananya Panday
हाई थाई स्लिट ड्रेस
अनन्या पांडे ने ब्लू कलर की सीक्वेस वाली हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनी है। नाइट पार्टी के लिए आप स्टनिंग लुक चाहती है तो ऐसी ड्रेस जरूर चुनें।
Image credits: instagram/Ananya Panday
साटन फ्लेयर ड्रेस
डॉल लुक के लिए साटन फ्लेयर ड्रेस चूज करना अच्छा ऑप्शन है। आप ऐसी ड्रेस के साथ डायमंड नेकलेस पहन सकती हैं। या फिर स्टेटमेंट रिंग या ब्रेसलेट चुनें।
Image credits: instagram/Ananya Panday
फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
कूल-कूल फील करने के लिए स्क्वायर नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस तो आपके वार्डरोब में होनी ही चाहिए। आपको ऐसी ड्रेस 2000 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएंगी।