Lifestyle

सावन में बावला हो जाएगा यार, जब कैरी करेंगी ये साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

Image credits: Instagram

साटन ग्रीन साड़ी

इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू है। ऐसे में आउटफिट के लिए परेशान हैं तो दिशा पाटनी की ब्रालेट ब्लाउज संग साटन साड़ी टीमअप करें,लुक मिनिमल रखते हुए गोल्डन जूलरी वियर करें।

Image credits: Instagram

जॉर्जट साड़ी

उर्वशी रौतेला की ग्रीन जार्जट साड़ी का कोई तोड़ नहीं है। वर्गिंक वुमन हैं तो सिंपल साड़ी को स्लीवलेस या वन स्ट्रिप ब्लाउज संग टीमअप करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर इयररिंग्स पहनें हैं। 

Image credits: Instagram

सीक्वेन वर्क साड़ी

डायना पेंटी की सीक्वेन साड़ी सावन में होने वाले फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। साथ में स्लीवलेस स्क्वायर ब्लाउज प्यारा लग रहा है। आप भी इसे जूलरी-हेयरस्टाइल संग रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram

सिल्क साड़ी

पूजा पाठ हो या फिर शादी सिल्क साड़ी महफिल में जान डाल देती है। अगर ससुराल में पहला सावन है तो कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ये साड़ी पहनें। साथ में गोल्डन चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram

लाइम शिमरी साड़ी

हरा रंग पसंद नहीं है तो काजोल की लाइम शिमरी साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज -पर्ल इयररिंग्स पहने हैं। अटायर में सेटल मेकअप चार चांद लगा रहा है।

Image credits: Instagram

एंब्रॉयडरी ग्रीन साड़ी

हैवी लुक चाहिए तो पूजा हेगड़े की एंब्रॉयडरी ग्रीन साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। जहां एक्ट्रेस ने ग्रीन जरदोजी बॉर्डर की साड़ी मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी है। 

Image credits: Instagram

पैठनी साड़ी

सावन में पैठनी साड़ी की बात ही अलग है। रॉयल और महफिल में सबसे लुक देने के लिए इस साड़ी के बढ़िया कुछ नहीं है। साड़ी में जरी बॉर्डर दिया है। बाजार से 2-3 हजार में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

टिशू साड़ी

अफोर्डेबल रेट में आप अदिति राव हैदरी जैसी टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। बाजार में गोल्डन वर्क पर ऐसा साड़ी आराम से मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस पहना है जो शाही लग रहा है।

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी

सावन में अलिया भट्ट जैसी बनारसी साड़ी भी प्यारी लगेगी। उन्होंने स्लीवलेस और हैवी झुमके कैरी किए हैं। लुक को मिनिमल रखते हुए बन हेयरस्टाइल चुना है जो आउटफिट में फ्यूजन जोड़ रहा है।

Image credits: instagram

रूपमती बन चेहरा जाएगा खिल,जब Yogini Ekadasi में पहनेंगी 8 पीली Saree

पूरा मोहल्ला होगा हुस्न का दीवाना, पहन कर देखें हिना खान से 8 सूट

सोने-चांदी के कार्ड संग Mukesh Ambani ने गेस्ट को भेजा ये स्पेशल गिफ्ट

जीजा के दोस्त मारेंगे लाइन,ट्राई करें प्रज्ञा जायसवाल से ब्लाउज डिज़ाइन